बॉलीवुड: बंदरों से की अंग्रेजी में बात करने पर अदा शर्मा हुई ट्रोल, वीडियो वायरल

बॉलीवुड - बंदरों से की अंग्रेजी में बात करने पर अदा शर्मा हुई ट्रोल, वीडियो वायरल
| Updated on: 29-Jan-2020 06:16 PM IST
बॉलीवुड: बोल्ड अंदाज और अपने ग्लैमरस स्टाइल स्टेटमेंट के लिए मशहूर एक्ट्रेस अदा शर्मा अकसर ही अपने लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव अदा शर्मा इन दिनों ऋषिकेश में हैं और वहां से लगातार अपनी इंट्रेस्टिंग वीडियो शेयर कर रही हैं। अब अदा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

कुछ इस अंदाज में अदा ने बंदरों से इंग्लिश में की बात-

View this post on Instagram

Tag a few monkeys and don't say anything 😁 . . . . . They told me these monkeys are wild so must not interract with them. They also said that they will scratch my eyes out so must not feed them. But then if everyone listens , these guys will be so hungry !! Also they were nicer to me than some people in the film industry when I had started my career 😬🤣 Must speak English to Rishikesh animals and Hindi to the Paris ones 🙃

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

नए वीडियो में अंदा बंदरों के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अदा बंदरों से अंग्रेजी में बातें कर रही हैं। दिलचस्प बात ये ही बंदर भी अदा की सभी बातें और इंस्ट्रक्शन्स मान रहे हैं।

अदा ने बंदरों के साथ अपनी ये मजेदार वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- मुझे लोगों ने बताया कि ये जंगली बंदर हैं तो इनसे बिल्कुल भी बात करने की कोशिश ना करें। मुझे ये भी बताया गया कि अगर मैंने इन्हें कुछ खिलाने की कोशिश की तो ये मेरी आंखें नोच लेंगे। लेकिन अगर हर को ई ये बातें सुनेगा तो ये बंदर भूखे रह जाएंगे

अदा ने आगे लिखा- ये बंदर मेरे साथ इंडस्ट्री के कुछ लोगों के मुकाबले ज्यादा अच्छा बिहेव कर रहे थे। ऋषिकेश के जानवरों के साथ इंग्लिश और पेरिस के जानवरों के साथ हिंदी में जरूर बात करें।

अदा शर्मा इस वीड‍ियो पर ट्रोल भी हो रही हैं। कई यूजर ने लिखा कि क्या बंदरों को हिंदी आती है जो अंग्रेजी भी समझेंगे। एक यूजर ने लिखा, बहुत हिम्मत है। क्या आपको डर नहीं लगता है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।