Lok Sabha Election: टिकट कटने के बाद भाजपा सांसद राहुल कस्वां दिखे बागी, भीड़ जुटाकर कर दिया खुला ऐलान

Lok Sabha Election - टिकट कटने के बाद भाजपा सांसद राहुल कस्वां दिखे बागी, भीड़ जुटाकर कर दिया खुला ऐलान
| Updated on: 08-Mar-2024 04:40 PM IST
Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जा चुका है और जल्द दूसरी सूची जारी करने की तैयारी है। पहली लिस्ट में जिन सासंदों का टिकट काटा गया है उनमें एक ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। राजस्थान के चुरू से सांसद राहुल कस्वां ने शुक्रवार को अपने आवास पर हजारों समर्थकों को जुटाकर ना सिर्फ शक्ति प्रदर्शन किया बल्कि बगावत का भी खुला ऐलान कर दिया है।

राहुल कस्वां ने भावुक अंदाज में समर्थकों के सामने अपनी बात रखी और अपनी नाराजगी का खुलकर इजहार किया। राहुल ने समर्थकों से पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए। समर्थकों ने उन पर ही फैसला छोड़ा  तो कस्वां ने चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा, 'फैसला जनता ने ले लिया है और मैंने बात सुन ली है। आपकी भावनाओं का मैं आदर करता हूं। मुझे बस आप लोगों का साथ चाहिए।' हालांकि, राहुल ने अभी यह साफ नहीं किया है कि वह कांग्रेस से आ रहे ऑफर को स्वीकार करेंगे या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

राहुल ने बिना किसी का नाम लिए भाजपा के कुछ नेताओं पर जमकर निशाना साधा। राहुल कस्वां ने कहा कि चुरू का बच्चा-बच्चा अपने भविष्य का फैसला करेगा, यह कोई एक व्यक्ति नहीं तय कर सकता है। राहुल ने कहा, 'यह चुनाव इस बात का फैसला करेगा कि क्या एक व्यक्ति हमारे आने वाले कल का फैसला करेगा। क्या वह व्यक्ति तय करेगा कौन जिएगा, कौन मरेगा। क्या वह व्यक्ति हमारे बच्चों के आने वाले कल का फैसला करेगा। हम करेंगे फैसला अपने आने वाले कल का। इस चुरू का बच्चा-बच्चा तय करेगा। यह लड़ाई कोई चुनाव की नहीं विचारधारा की है, एक सच्चाई और ईमानदारी के खिलाफ एक आदमी के अहंकार की लड़ाई है। मैं कभी ना झुका हूं ना झुकूंगा।'

राहुल ने कहा कि उन्हें टिकट कटने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि उनका टिकट क्यों काटा गया इस बात का जवाब नहीं मिला। राहुल ने कहा, 'मैं टिकट के निर्णय के बाद बहुत विचलित रहा। मैं आश्वत था कि लोगों के बीच में रहकर जो मैंने काम किया है उसका परिणाम अच्छा ही रहेगा। जब पता चला तो मैंने बहुत सोचा कि हुआ क्यों। पूरी रात सो नहीं पाया। मन विचलित रहा। अपनों से पूछा कि कुछ तो बता दो क्या कमी रही? मैंने बहुत से सवाल सोशल मीडिया से उठाए लेकिन मुझे जवाब नहीं मिला। मैंने एक लाइन लिखी थी कि जवाब का इंतजार है, वर्ना आप लोगों (जनता) के बीच आऊंगा।'

चुरू सीट पर कस्वां परिवार का कब्जा

भाजपा ने राजस्थान में अब तक 15 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। 47 वर्षीय राहुल कस्वां की जगह भाजपा ने इस बार चुरू सीट से देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया है, जो पैरालंपिक में जैवलिन थ्रोअर रहे हैं। जाट समुदाय से आने वाले राहुल 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं। इससे पहले इसी सीट पर 1999, 2004 और 2009 में उनके पिता राम सिंह कस्वां सांसद रहे। 

गौरतलब है कि भाजपा ने अपनी पहली सूची में राहुल कास्वां का टिकट काटकर देवेंद्र झाझड़िया को दिया है। हालांकि कास्वां का टिकट काटे जाने की वजह राजेंद्र राठौड़ को माना जा रहा है। दोनों नेताओं के बीच अदावत काफी पुरानी है। राजेंद्र राठौड़ जब विधानसभा चुनाव हारे तो उन्होंने इसके लिए राहुल कास्वां और उनके समर्थकों को जिम्मेदार बताया था। इसके बाद भाजपा ने राहुल कास्वां का लोकसभा में टिकट काट दिया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।