Iran Air strike: भारत के बाद अब ईरान की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, कितनी तबाही हुई?

Iran Air strike - भारत के बाद अब ईरान की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, कितनी तबाही हुई?
| Updated on: 17-Jan-2024 07:52 AM IST
Iran Air strike: भारत के बाद अब ईरान ने भी पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ी एयर स्ट्राइक की है। इससे पाकिस्तान बिलबिल उठा है। पाकिस्तान का कहना है कि ईरान ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। मंगलवार की रात हमले के कुछ घंटे बाद ईरानी राज्य मीडिया ने कहा कि सेना की मिसाइलों ने पाकिस्तान के आतंकवादी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों को निशाना बनाया। वहीं इस हमले पर पलटवार करते हुए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान की यह कार्रवाई पूरी तरह से अस्वीकार्य" है और इस घटना के "गंभीर परिणाम" हो सकते हैं। इससे पहले भारत ने भी 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर बड़ी एयर स्ट्राइक की थी। इस हमले में भी कई दर्जन आतंकी मारे गए थे। 

पाकिस्तान की इस चेतावनी का फिलहाल ईरान के विदेश मंत्रालय ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले ईरान के विशिष्ट रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने सोमवार को इराक और सीरिया में भी कई ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया। बता दें कि जैश अल अदल ने पाकिस्तान से लगे सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर पहले कई हमले कर चुका है। ईरानी राज्य मीडिया ने पाकिस्तान को इससे अवगत भी कराया था। मगर पाकिस्तान की ओर से आतंकियों पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर ईरान ने "इन ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला करके उन्हें नष्ट कर दिया।

पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में किए हमले

ईरान के के शीर्ष सुरक्षा निकाय से संबद्ध  नूरन्यूज़ ने कहा कि जिन आतंकी अड्डों पर हमला किया गया वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में थे। ईरान ने इसे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करार देते हुए ईरान के समक्ष विरोध दर्ज कराया है। साथ ही इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतवानी भी दी है। हमले के बाद ईरानी मिशन के प्रमुख को इस्लामाबाद ने अपने विदेश मंत्रालय में बुला कर कहा है कि ईरान के साथ संचार के कई माध्यमों के अस्तित्व के बावजूद यह घटना हुई है। ऐसे में इसके  "परिणामों की जिम्मेदारी सीधे तौर पर ईरान की होगी। हालांकि पाकिस्तानी सेना की जनसंपर्क शाखा ने इस हमले पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है।

पाकिस्तान में कितनी तबाही हुई?

ईरान की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान में भीषण तबाही मचाई है. पाकिस्तान का दावा है कि हमले में 2 बच्चों की मौत हुई है. 6 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. इसके अलावा दो घर भी तबाह हुए हैं. ईरान के हमले के बाद तबाही का वीडियो सामने आया है, जिसमें कई रिहायशी मकान खंडहर में तब्दील हो गए हैं. वीडियो जैश अल अदल ने जारी किया है.

ईरान ने जहां हमला किया है वो पंजगुर का कौह सब्ज इलाका है. ये वो जगह है जो जैश अल अदल का मजबूत ठिकाना था, जिसे ईरान ने ताबड़तोड़ हमला कर नेस्तनाबूद कर दिया. यहां पर भारी संख्या में जैश अल-अदल के आतंकी छिपे थे. वे यहीं से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते थे. ये जैश अल-अदल के सबसे मजबूत ठिकानों में से एक था.

आखिर ईरान ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया…

ईरान ने जैश अल अदल की तरफ से किए गए हमले का बदला लिया है. दिसंबर में जैश अल अदल ने ईरान में बड़ा हमला किया था. हमले में ईरान के 11 पुलिसकर्मी मारे गए थे. जैश अल अदल के हमले में ईरान को भारी नुकसान हुआ था. जैश अल अदल ईरान के बॉर्डर पर लगातार हमला करता रहा है.

कौन है जैश अल अदल?

ये सुन्नी आतंकवादी संगठन है, जो 2012 में बना. जैश अल अदल पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है. ये ईरान के अंदर लगातार हमले करता रहा है. कई बार ईरानी बॉर्डर पुलिस की किडनैपिंग की है.

पाक पीएम को नहीं लगी भनक

ईरान ने पाकिस्तान पर हमला उस वक्त किया जब पाकिस्तान के केयर टेकर प्राइम मिनिस्टर ईरानी विदेश मंत्री से स्विट्ज़रलैंड में मीटिंग कर रहे थे. पाकिस्तानी पीएम को भनक भी नहीं लगी कि पाकिस्तान पर ईरान ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।