राजनीतिक: बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया कहा- कांग्रेस पार्टी पहले जैसी नहीं रही

राजनीतिक - बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया कहा- कांग्रेस पार्टी पहले जैसी नहीं रही
| Updated on: 11-Mar-2020 04:51 PM IST
नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सिंधिया ने पार्टी दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ली। बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने कहा, ‘कांग्रेस छोड़ते वक्त मेरा मन दुखी भी है और व्यथित भी। मेरे जीवन में दो तारीखें बहुत महत्वपूर्ण है। एक 30 सितंबर 2001 जब मैंने अपने पिता (माधव राव सिंधिया) को खोया और  दूसरा 10 मार्च 2020 जब मेरे जीवन का नया दौर शुरू हुआ है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद किया। सिंधिया ने कहा मैं नड्डा जी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया।

कांग्रेस पर बरसे सिंधिया

इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कांग्रेस पार्टी पहले जैसी नहीं रही। उन्होंने कहा नये नेतृत्व को मान्यता नहीं मिल रही है।  देश की सेवा कांग्रेस में रह कर नहीं हो सकती थी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान त्रस्त है, नौजवान बेबस है। रोजगार कम हुआ और करप्शन बढ़ा है।

'आज मेरा मन व्यथित है और दुखी भी'

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'आज मेरा मन व्यथित है और दुखी भी। कांग्रेस पार्टी जो पहले थी वो आज नहीं रही। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में एक सपना हमने पिरोया था, जब वहां सरकार बनी थी। लेकिन 18 महीने में वो सारे सपने बिखर गए, चाहे वो किसानों के ऋण माफ़ करने की बात हो, पिछले फसल का बोनस न मिलना हो, ओलावृष्टि से नष्ट फसल आदि का भी मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है।

नड्डा बोले- सिंधिया परिवार हमारे सदस्य की तरहइससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज हम सबके लिए बहुत खुशी का विषय है और आज मैं हमारी वरिष्ठतम नेता स्वर्गीय राजमाता सिंधिया जी को याद कर रहा हूं। भारतीय जनसंघ और भाजपा दोनों पार्टी की स्थापना और स्थापना से लेकर विचारधारा को बढ़ाने में एक बहुत बड़ा योगदान रहा है। नड्डा ने कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा दल लोकतांत्रिक है और सिंधिया परिवार हमारे सदस्य की तरह है। बता दें कि सिंधिया के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद माना जा रहा है कि उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है और बाद में केंद्र सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।