देश: दूध के बाद अब आइसक्रीम के बढने वाले है दाम, होगी इतनी महंगी

देश - दूध के बाद अब आइसक्रीम के बढने वाले है दाम, होगी इतनी महंगी
| Updated on: 02-Jan-2020 03:48 PM IST
नई दिल्ली।  दूध (Milk) के बाद अब देश में आइसक्रीम (Ice Cream) के दाम बढ़ने वाले हैं।  आइसक्रीम बनाने वाली कंपनियां 8 से 15 फीसदी कीमतें बढ़ाने की तैयारी में हैं।  आइसक्रीम की कीमतों में बढ़ोतरी मुख्य रूप से इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से है।  स्किम्ड मिल्क पाउडर (Skimmed Milk Powder) के दाम बढ़ने और ओवरऑल महंगाई की वजह से कंपनियां प्रोडक्ट्स का दाम बढ़ा रही हैं।  सूत्रों के मुताबिक, कीमतों में यह बढ़ोतरी आइसक्रीम और फ्रोजन डेजर्ट्स (Frozen Dessert) पोर्टफोलियो में होने की संभावना है। 

इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि गुजरात बेस्ड आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी वाडीलाल (Vadilal) कीमतों में 8 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है, जबकि अमूल (Amul) से 8 से 9 फीसदी कीमतें बढ़ाने की उम्मीद है।  अमूल ने दाम बढ़ाने का यह कदम दो साल बाद उठाया है। 

कंपनियों ने उपभोक्ताओं पर डाला बोझ

आइसक्रीम कंपनियां पहले से ही इन मूल्य वृद्धि के एक हिस्से को लागू कर चुकी हैं और बाकी जनवरी महीने में करेंगी।  मदर डेयरी ने भी कुछ बढ़ी कीमतों का बोझ कंज्यूमर्स पर डाल दिया है।  मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, 'इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के साथ, हमने लगभग 3-5 प्रतिशत बढ़ोतरी उपभोक्ताओं पर आंशिक रूप से पास कर दी है। '

स्किम्ड मिल्क पाउडर की कीमतों में बड़ा उछालपिछले कुछ महीनों में स्किम्ड मिल्क पाउडर (SMP) की कीमतों में उछाल आया है।  पिछले साल सितंबर में 230 रुपये प्रति किलोग्राम की तुलना में दिसंबर 2019 में बढ़कर 330 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।  इससे आइसक्रीम निर्माता कंपनियों पर दबाव पड़ा है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।