Bollywood: Pathaan की सक्सेस के बाद फिल्में फ्लॉप होने पर बोले शाहरुख खान- दूसरा काम सीखने..

Bollywood - Pathaan की सक्सेस के बाद फिल्में फ्लॉप होने पर बोले शाहरुख खान- दूसरा काम सीखने..
| Updated on: 30-Jan-2023 10:21 PM IST
Shahrukh Khan Pathaan Film: करीबन 4 साल बाद बॉलीवुड का 'पठान' (Shahrukh Khan) वापस लौट आया है. किंग खान की इस धमाकेदार वापसी की गूंज से ना केवल बॉक्स ऑफिस बल्कि फिल्म इंडस्ट्री भी हिल गई है. 'पठान' फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. इस बीच शाहरुख खान ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ मीडिया से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान शाहरुख खान ने अपना हाल-ए-दिल बताया. किंग खान ने फैंस को ना केवल तहे दिल से थैंक्यू कहा बल्कि बातों ही बातों में उन लोगों पर भी चुप्पी तोड़ी जिन्होंने फिल्में फ्लॉप होने पर कहा था कि अब शाहरुख खान का वक्त पूरा हो गया है.

दूसरे काम सीखने लगा था

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम के अलावा फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी थे. मीडिया से बात करते हुए किंग खान ने कहा- 'बीते 4 साल में इस फिल्म को पूरा करने में हमने बहुत मेहनत की है.' इसके साथ ही शाहरुख खान ने उन लोगों पर भी जमकर वार किया जिन्होंने फिल्मों के फ्लॉप होने पर कहा था कि शाहरुख का वक्त पूरा हो गया है. किंग खान ने कहा- 'फिल्में फ्लॉप होने पर मैं तो दूसरा काम भी सीखने लग गया था.'

हिट नहीं होने पर भी फैंस देते हैं प्यार

शाहरुख खान ने आगे कहा- 'इस फिल्म ने किसी की भी भावनाओं को हर्ट नहीं किया है. ये फिल्म प्यार से बनी है और लोगों ने भी इस फिल्म को उतने ही प्यार से देखा है. यहां तक कि जब फिल्म हिट नहीं होती तब भी फैंस इतना ही प्यार देते हैं. इतना जरूर कहूंगा कि जब दुख हो तब आप उनके पास जाओ जो आपसे सबसे जादा प्यार करते हों. ये मेरी किस्मत है की मुझे प्यारे देने वाले मेरे फैंस हैं.'

एंटरनेटनमेंट को ना लें ज्यादा सीरियसली

इसके साथ ही किंग खान ने कहा कि 'जो भी लोग फिल्म बनाते हैं सबका मकसद एक ही होता है. प्यार और भाईचारे को बढ़ावा देना. फिल्म में कभी भी कुछ भी ऐसा नहीं होता है जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. जो भी होता है सिर्फ एंटरनेटमेंट के लिए होता है. इसलिए फिल्म में दिखाए गए फन और एंटरनेटमेंट को इतना ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.'

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।