Shiv Sena Dussehra Rally: हाई कोर्ट से मिली जीत के बाद शिवसैनिकों से बोले उद्धव ठाकरे, 'परंपरा में कालिख न लगे'

Shiv Sena Dussehra Rally - हाई कोर्ट से मिली जीत के बाद शिवसैनिकों से बोले उद्धव ठाकरे, 'परंपरा में कालिख न लगे'
| Updated on: 23-Sep-2022 10:13 PM IST
Shiv Sena Dussehra Rally: शिवसेना प्रमुख (Shiv Sena Chief) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शिवसैनिकों (Shiv Sena Workers) से आह्वान किया है कि वे शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में होने वाली दशहरा रैली (Dussehra Rally) में उत्साह के साथ मौजूदगी दर्ज कराएं. ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना की दशहरा रैली की परंपरा में कोई कालिख न लगे इसका कार्यकर्ताओं को ध्यान रखना होगा. 

मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना हर वर्ष दशहरा के पर्व पर रैली का आयोजन करती है. इस बार बृहन्मुंबई नगर निगम ने शिवसेना को रैली की इजाजत नहीं दी थी. इससे उसका कार्यक्रम अधर में लटका रहा था. दरअसल, मुंबई पुलिस ने रैली की वजह से कानून-व्यवस्था गड़बड़ाने की आशंका संबंधी रिपोर्ट बीएमसी को दी थी. 

बॉम्बे हाई कोर्ट ने रैली की इजाजत देते हुए ये कहा

कई दिनों से रैली को लेकर बयानबाजी हो रही थी. शिवसेना ने रैली के आयोजन के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. आखिरकार शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने रैली के लिए इजाजत देकर तमाम अटकलों से पर्दा हटा दिया. कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि कानून-व्यवस्था का खयाल रखा जाए. कोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाते हुए कहा कि इतने वर्षों से आयोजन हो रहा, अब तक कोई घटना नहीं हुई. कोर्ट के आदेश के बाद सरकार के जीआर में दशहरा रैली के आयोजन का दिन तय कर दिया गया है. 

महाराष्ट्र सरकार से उद्धव को ये उम्मीद

हाई कोर्ट से रैली के लिए इजाजत मिलने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और पार्टी कार्यकर्ता बेहद खुश नजर आ रहे हैं. अदालत के फैसले के बाद ठाकरे कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएगी.

बता दें कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के साथ ही शिवसेना के लिए संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई थी. सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना पार्टी पर अधिकार के लिए भी मुकदमा चल रहा है. दरअसल, एकनाथ शिंदे गुट दावा कर रहा है कि वो असली शिवसेना है. सुप्रीम कोर्ट मामले में 27 सितंबर को सुनवाई करेगा. सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि पार्टी का चुनाव चिन्ह 'धनुष और तीर' उद्धव गुट के पास बरकरार रहेगा या शिंदे गुट के पास चला जाएगा.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।