दिल्ली: कोविड-19 केस बढ़ने के बीच दिल्ली के एम्स में 10 अप्रैल से होंगी सिर्फ अत्यावश्यक सर्जरी

दिल्ली - कोविड-19 केस बढ़ने के बीच दिल्ली के एम्स में 10 अप्रैल से होंगी सिर्फ अत्यावश्यक सर्जरी
| Updated on: 09-Apr-2021 11:24 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बृहस्पतिवार को निर्णय लिया कि 10 अप्रैल से केवल बेहद जरूरी सर्जरी ही की जाएगी. सभी केंद्रों और विभागों के प्रमुखों को भेजे गए पत्र में एम्स के अधीक्षक डॉ डी. के. शर्मा ने कहा कि एम्स के निदेशक की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को रामलिंगस्वामी बोर्ड कक्ष में बैठक हुई. शर्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए ऑपरेशन थिएटर की सेवाओं को कम किया जाएगा.

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेज बंद किए गए हैं. हालांकि जहां सिर्फ प्रेटिक्लस चल रहे हैं, वहां स्कूल खुले रहेंगे. इसके अलावा, सार्वजनिक कार्यक्रम और शादी में खुली जगह में 200 लोग और बंद जगह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. राज्य में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली में पिछले तीन हफ्तों से कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की बातचीत 

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस मुद्दे को लेकर बातचीत की. उन्होंने  राज्य सरकारों को जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं. इसके अलावा, लोगों को मास्क का प्रयोग कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के भी निर्देश दिए हैं. पीएम मोदी ने 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिए हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।