Entertainment: Aishwarya Sharma ने शादी के 7 महीने बाद मायके में रखा कदम, हुआ इस बात का मलाल

Entertainment - Aishwarya Sharma ने शादी के 7 महीने बाद मायके में रखा कदम, हुआ इस बात का मलाल
| Updated on: 24-Jun-2022 07:59 AM IST
MH: स्टार प्लस के रिएलिटी शो स्मार्ट जोड़ी के खत्म होते ही नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) को फुर्सत भरे पल मिले हैं। दरअसल इस शो के साथ ही साथ दोनों गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की शूटिंग भी लगातार कर रहे थे। ऐसे में टीवी के इस पॉपुलर कपल के लिए खुद के लिए भी समय निकाल पाना मुश्किल हो रहा था। स्मार्ट जोड़ी के बाद ऐश्वर्या शर्मा अपने मायके पहुंची हैं और इस दौरान ससुराल वालों ने तो नील भट्ट पर जमकर प्यार लुटाया है। ऐश्वर्या शर्मा ने अपने मायके में क्लिक की गई कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिस पर फैन्स लगातार अपना रिक्शन दे रहे हैं। 

भावुक हुईं ऐश्वर्या शर्मा 

घरवालों के साथ क्लिक कराई गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ऐश्वर्या शर्मा काफी भावुक हो गई हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यहां पर उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'अपने पैरेंट्स के 34वें वेडिंग एनिवर्सरी पर उन्हें सरप्राइज देने के लिए शादी के बाद पहली बार अपने पति नील भट्ट के साथ घर गई और वह भी सिर्फ 18 घंटे के लिए...काश कि मैं वहां कुछ दिन और रुक पाती। प्रांजल शुक्रिया कि तुमने किसी को भी इसके बारे में नहीं बताया और मुझे हर किसी का रिएक्शन पसंद आया खासकर कि पापा मम्मी और दादा-दादी का...। बहुत मजा आया..।' नील भट्ट ने इस तस्वीरों पर कॉमेंट किया है, 'बहुत ही खूबसूरत पल था।'

खूबसूरत है लवस्टोरी 

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की लवस्टोरी (Aishwarya Sharma and Neil Bhatt Lovestory) किसी फिल्मी कहानी की तरह है। दोनों पहली दफा गुम है किसी के प्यार में के सेट पर ही मिले थे। कुछ महीने एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। बीते साल ही 30 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।