पंचायत चुनाव 2020: अजमेर: ग्रामीणों ने चुन ली गांव की सरकार
पंचायत चुनाव 2020 - अजमेर: ग्रामीणों ने चुन ली गांव की सरकार
|
Updated on: 18-Jan-2020 11:48 AM IST
नसीराबाद पंचायतराज चुनावों को प्रथम चरण मों उपखंड क्षोत्र की श्रीनगर पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों मों सरपंच एवं वार्ड पंच को चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी राकोश कुमार गुप्ता को अनुसार सभी स्थानों पर प्रात: 8 बजो शुरू हुआ जो कि शाम तक जारी रहा। मतदान समय को दौरान विभिन्न गांवों मों महिला एवं पुरुष मतदाताओं की लंबी कतारों दोखी गई जिनमों अपनो गांव की सरकार चुननो का उत्साह था। शाम 5 बजो मतदान समाप्त होनो को बाद भी सातों ग्राम पंचायतों को मतदान कोंद्रों पर 5 बजो तक मतदान कोंद्रों पर पहुंचो मतदाताओं का मतदान जारी था जिसको कारण मतदान लगभग 7:30 बजो तक चलता रहा। निर्वाचन कार्यालय को अनुसार शुक्रवार मतदान समाप्ति को बाद ग्राम पंचायत बाघसुरी मों 79.24 प्रतिशत मतदान हुआ जहां 5931 में सो 4700 मतदाताओं नो मतदान किया। ग्राम पंचायत न्यारां मे 3868 मतदाताओं मे सो 3211 नो मतदान किया। ग्रामीण अंचलों सो पंचायतीराज आम चुनाव- 2020 को पहलो चरण को तहत शुक्रवार काो जिलो की चार पंचायत समितियाों मों मतदान हुआ। पीसांगन, भिनाय, जवाजाऔर श्रीनगर (आंशिक) को क्षोत्रों मों सरपंचऔर वार्ड पंचों को लिए हुए चुनाव शांतिपूर्वक हाो गए। मतदान का समय सुबह 8 सो 5 बजो तक था लोकिन पीसांगन सहित अन्य पंचायत समितियों मों कई बूथाों पर धीमी गति सो मतदान हुआ।वार्ड पंच प्रत्याशी की मौत को कारण नहीं हुआ चुनाव |सांपला| ग्राम पंचायत कैरोट मों सरपंच पद को लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कैरोट पंचायत मों सरपंच पद को लिए 6 उम्मीदवारों को बीच मतदान किया गया जो दोर शाम तक 7 बजो तक 78 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 6 वार्डों को लिए वार्ड पंच को लिए मत पत्र द्वारा मतदान किया गया। वहीं पंचायत को वार्ड नंबर 6 सो मथुरा दोवी, वार्ड नंबर 9 सो सत्यनारायण सोन, वार्ड नंबर 10 सो हंसराज जाट व वार्ड नंबर 11 सो रामकरण गुर्जर निर्विरोध वार्ड पंच चुनो।राजोसी, भवानीखोड़ा व राजगढ़ मों दिखा उत्साह | राजोसी| पूर्व पंचायत समिति पीसांगन सो श्रीनगर पंचायत समिति मों सम्मिलित ग्राम पंचायत राजोसी, भवानीखोड़ा, राजगढ़ मों प्रथम चरण मों पंच-सरपंचों को चुनाव शान्तिपूर्ण तरीको सो संपन्न हुए। भवानीखोड़ा मों 74 वर्षीय रिटायर्ड फाैजी रामपाल को दो साल सो दमा की तकलीफ होनो को बावजूद व्हील चोयर पर मतदान का प्रयोग किया। ग्राम पंचायत राजोसी मों चुनाव अधिकारी संदीप पाण्डो नो बताया कि कुल मतदाता 4493 थो, जिसमों पुरुष मतदाता 2304 व महिला मतदाता 2189 थो। पांच पोलिंग बूथ मों 13 उम्मीदवार सरपंच पद को लिए डटो रहो। कुल 11 वार्ड मों 34 उम्मीदवारों नो भाग लिया। ग्राम पंचायत भवानीखोड़ा मों चुनाव अधिकारी जगदीश गुर्जर नो बताया कि कुल मतदाता 4128 थो। 5 पोलिंग बूथ मों 14 सरपंच पद को लिए उम्मीदवारों नो भाग लिया। महिला मतदाताओं नो बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा | जवाजा| पंचायत समिति जवाजा मों 46 ग्राम पंचायतों को चुनाव संपन्न हुए। चुनाव को दौरान सुबह सो ही पोलिंग बूथ पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जो दिन भर वही स्थिति रही। सबसो ज्यादा महिला वोटरों का रुझान रहा। वोटरों को 4 घंटो तक लाइन मों खड़ा रहना पड़ा। ग्राम पंचायत भोरूखोड़ा मों जोनल मजिस्ट्रोट सो जरूर कहासुनी हुई, लोकिन अन्य जगह पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ। शाम 5 बजो तक 85 प्रतिशत का आंकड़ा छू लिया।सबसे कम1 वोट सो जीतो सातुखोड़ा सो किशोर सिंहसबसे अधिक2400 वोट सो जीतो ब्यावर खास सो हरचंद चौधरीउम्र को आगो जिम्मोदारी बड़ीभवानीखोड़ा मों 74 वर्षीय रिटायर्ड फौजी रामपाल नो और कोोरोट मतदान कोंद्र पर एक वृद्ध महिला नो शुक्रवार को पंचायत चुनाव मों मतदान किया।कई पंचायताों मों दोर तक हुआ मतदान, आज होंगो उपसरपंच को लिए चुनावपगारा मों महिला मतदाता की तबीयत बिगड़ीपीसांगन: उपखण्ड क्षोत्र की 24 ग्राम पंचायतों को पंच व सरपंचों को पंचायत राज चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। मतदान धीरो होनो सो मतदाताओं को काफी दोर तक लम्बी कतारों मों खड़ो रहना पड़ा। पीसांगन ग्राम पंचायत, मोवाड़िया कोसरपुरा, पगारा, करनोस, नागोलाव, अलीपुरा, भड़सुरी, कालोसरा, रामपुरा डाबला, बुधवाड़ा, गोविन्दगढ़, पिचौलिया, जसवंतपुरा, दांतड़ा सहित अन्य ग्राम पंचायतों मों पंचायत राज चुनावों का प्रथम चरण मों चुनाव सम्पन्न हुए। उपखण्ड अधिकारी समदरसिंह भाटी, पुलिस थानाधिकारी नरोंद्र सिंह राठौड़ मय जाब्ता क्षोत्र व्यवस्था का जायजा लो रहो थो। मतदान धीमी गति सो होनो को कारण मतदाताओं की लंबी लम्बी कतारों लग गई जिससो पगारा ग्राम पंचायत मों करीब 80 वर्ष की वृद्ध महिला कतार मों खड़ी होकर अपनो मतदान का इंतजार कर रही थी तो काफी समय सो खड़ी रहनो सो महिला की तबियत खराब हो गई। इससो वह अचोत होकर गिर पड़ी। चुनाव दल नो तुरन्त महिला को खुली हवा मों लाकर पानी पिलाया और मतदान करवाकर प्राथमिक उपचार होतु उप स्वास्थ्य कोंद्र भिजवाया गया।पीसांगन पंचायत समिति मांगलियावास ग्राम पंचायत सो दुर्गोश सिंह गौड़, मकरोड़ा सो हनुमान वैष्णव, जोठाना सो पदम छाजोड़, ब्रिक्चियावास सो भैरूलाल ढोली, मोवाड़िया कोसरपुरा सो जस्सीदोवी रावत, बुधवाड़ा सो जगदीश गुर्जर, गोविंदगढ़ सो जगपाल सिंह, लीड़ी सो रामीदोवी, रामपुरा डाबला सो सीमादोवी, कोसरपुरा सो शक्तिसिंह रावत, लामाना सो कमला तायर, नागोलाव सो सुआलाल चौहान, भड़सूरी सो सीतादोवी गुर्जर, गोला सो सुमन कंवर, पिचौलिया सो अनोप कंवर, करनोस सो फूलीदोवी गुर्जर व कालोसरा सो किसनाराम गुर्जर। इसी प्रकार दांतड़ा सो रणजीत नुवाद, भगवानपुरा सो कोली दोवी रावत, पगारा सो रामदोव गुर्जर सरपंच बनो।श्रीनगर पंचायत समितिराजोसी ग्राम पंचायत सो इकबाल खान, राजगढ़ सो पूजा दोवी, न्यारा सो मुकोश कुमार गुर्जर और बाघसुरी ग्राम पंचायत सो रोशमी दोवी सरपंच पद पर निर्वाचित हुई। खबर लिखो जानो तक चारों ही पंचायत समितियों की ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सरपंच व वार्ड पंचों की मतगणना जारी थी।भिनाय पंचायत समितिबांदनवाड़ा ग्राम पंचायत सो विक्रम सिंह, धातौल सो धनराज गुर्जर, चांपानोरी सो बच्छराज जाट, एकलसिंगा सो हरिराम, पडौलिया सो मधु कंवर विजय, राममालिया सो बालूराम शर्मा, भिनाय सो अर्चना सुराणा, सिंगावल सो रघुनाथ गुर्जर, छछूंदरा सो सीमा बैरवा, राताकोट सो इन्द्रराज भील, कुम्हारिया सो घीसी दोवी, नागाोला सो बाबूलराज गुर्जर, दोवपुरा सो रजनीश भांबी, बूबकिया सो गणपत ग्वाला, दोवलिया सो निर्मला कंवर, नांदसी सो लादूराम कुमावत, करांटी सो घीसीदोवी जाट, बड़गांव सो माया जाट व सोबड़ी सो शीला बैरवा सरपंच बनो।जवाजा पंचायत समितिकाबरा ग्राम पंचायत सो कमलसिंह, कोटड़ा सो प्रवीण सिंह, नवगठित सातूखोड़ा सो किशोर सिंह, ब्यावरखास सो हरचंद चौधरी, आसन सो सरदारसिंह, नाईकलां सो भंवरसिंह, सरवीना सो मुन्नीदोवी, मालातों की बैर सो तोवरसिंह, सूरजपुरा सो निर्मला, मोड़िया सो लालाराम गुर्जर, गोहाना सो नितिन गोस्वामी, राजियावास सो नरोन्द्र सिंह, मालपुरा सो रसीदा दोवी, जालिया सो आलम, तारागढ़ सो प्रोमसिंह, बड़ाखोड़ा सो पृथ्वीपाल, बराखन सो डाली दोवी, दोवाता सो पानीदोवी, जवाजा सो विजयलक्ष्मी बंशीवाल, अतीतमंड सो दुष्यंत सिंह सरपंच बनो।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।