COVID-19: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाती है शराब? जानिए इसके पीछे की पूरी सच्चाई

COVID-19 - कोरोना वायरस संक्रमण से बचाती है शराब? जानिए इसके पीछे की पूरी सच्चाई
| Updated on: 05-May-2021 09:26 PM IST
चंडीगढ़: कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है उतनी ही तेजी से इससे बचाव के अलग-अलग नुस्खे वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा ही एक वचाव का उपाय काफी तेजी से वायरल हो रहा है कि शराब संक्रमण से बचा सकती है। इसको लेकर पंजाब की विशेषज्ञ समिति के प्रमुख डॉ। के के तलवार ने स्थिति स्पष्ट की है।

एक्सपर्ट की चेतावनी

पंजाब की विशेषज्ञ समिति के प्रमुख डॉ। के के तलवार ने लोगों से सोशल मीडिया (Social Media) पर चल रही उन अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा जिनके मुताबिक शराब कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान कर सकती है। राज्य में Covid-19 से करीब चार लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Immunity पर पड़ता है गलत असर

डॉ. के के तलवार ने कहा कि ज्यादा शराब पीने से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) कम हो सकती है और इससे उनके संक्रमित होने का खतरा और बढ़ सकता है। तलवार ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर पढ़ा कि शराब का सेवन वायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा, 'इस तरह की गलत धारणा से गंभीर समस्या पैदा हो सकती है।'

ज्यादा शराब तो संक्रमण का खतरा अधिक

डॉ तलवार ने कहा, 'अगर लोग ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करेंगे तो उनके संक्रमित होने का खतरा ज्यादा रहता है।' तलवार ने बताया कि यह सुझाव गलत है कि शराब के सेवन से कोरोना वायरस मर सकता है। उन्होंने हालांकि कहा कि बहुत कम मात्रा में शराब के सेवन से कोई नुकसान नहीं है। तलवार ने कहा कि वैज्ञानिक रिसर्च के आधार पर यह कहा जा सकता है कि लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक शराब के सेवन से बचना चाहिए।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।