नई दिल्ली: ऑटो - फरवरी में अल्टो की सबसे ज्यादा 24751 यूनिट बिकीं, टॉप-6 में सभी मारुति की गाड़ियां
नई दिल्ली - ऑटो - फरवरी में अल्टो की सबसे ज्यादा 24751 यूनिट बिकीं, टॉप-6 में सभी मारुति की गाड़ियां
नई दिल्ली. मारुति की अल्टो फरवरी में सबसे बिकने वाली कार रही। पिछले महीने इसकी 24,751 यूनिट की बिक्री हुई। सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-6 कारों में सभी मारुति की हैं। स्विफ्ट दूसरे नंबर पर रही। फरवरी में इसकी 18,224 यूनिट बिकीं। सोयायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने ये आंकड़े जारी किए हैं।पिछले साल फरवरी में मारुति की डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। फरवरी 2018 में इसकी 20,941 यूनिट बिकी थीं। इस साल यह चौथे नंबर पर फिसल गई है।पिछले महीने दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक स्विफ्ट पिछले साल फरवरी में तीसरे नंबर पर थी। उस वक्त इसकी 17,291 यूनिट बिकी थीं।