देश: अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से मांगी माफी, कहा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हूं

देश - अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से मांगी माफी, कहा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हूं
| Updated on: 18-Feb-2020 03:48 PM IST
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद अमर सिंह (Amar Singh) ने मंगलवार को ट्वीट कर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके परिवार पर दिए गए पुराने बयानों को लेकर खेद प्रकट किया है। सिंह ने इस सिलसिले में एक ट्वीट भी किया और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

दरअसल, मंगलवार यानी 18 फरवरी को अमर सिंह के पिता हरीशचंद्र सिंह की पुण्यतिथि है। इसी के मद्देनजर अमिताभ बच्चन ने उन्हें संदेश भेजा। इस पर अमर सिंह ने ट्वीट किया, 'आज मेरे पिताजी की पुण्यतिथि है और मुझे इस मौके पर अमिताभ बच्चन का संदेश मिला। जब मैं जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा हूं, ऐसे समय में मैं अमित जी और उनके परिवार को लेकर की गई टिप्पणियों के लिए खेद प्रकट करता हूं। ईश्वर उन सभी को आशीर्वाद दे।'

जब कहा था- 100 करोड़ मेरे नहीं लौटाए

बता दें कि कभी अमिताभ बच्चन के करीब दोस्त रहे अमर सिंह पिछले कुछ वर्षों से उनके कटु आलोचक बन गए थे। अमर सिंह ने साल 2018 में  कहा था, 'अमिताभ बच्चन ने एक पार्टी में खुलासा करते हुए एक बड़े आदमी के बारे में कहा था कि वो उन्हें रुपये देना चाहते थे, लेकिन उन्होंने नहीं लिए। जबकि ये झूठ है। अमिताभ उस शख्स से 250 करोड़ रुपये मांग रहे थे, जबकि वो इन्हें 25 करोड़ रुपये ही देना चाहते थे। अगर अमिताभ में हिम्मत है तो उस शख्स का नाम बताएं, जिसके पैसे लेने से इनकार किया था। नहीं तो मैं उस शख्स की चिठ्ठी दिखाता हूं, जिसमें उन्होंने 25 करोड़ रुपये देने की बात कही थी। मेरे पास बैंक के लेन-देन से जुड़े वो सारे सुबूत हैं जिसमें अमिताभ ने करोड़ों रुपये लिए हैं। 100 करोड़ रुपये तो इन्होंने आज तक नहीं लौटाए हैं। मेरे पास मौजूद सबूत सार्वजनिक रूप से अमिताभ को एक्सपोज कर देंगे।'

वहीं राज्यसभा सांसद जया बच्चन पर निशाना साधते हुए अमर सिंह ने कहा था- 'जया बच्चन अपने पति को क्यों नहीं समझातीं कि 'जुम्मा चुम्मा' न करें। आपने अमिताभ बच्चन को क्यों नहीं समझाया कि बारिश में भीगती नायिका के साथ ऐसे दृश्य देना सही नहीं था। आपने अपनी बहू ऐश्वर्या को क्यों नहीं समझाया कि 'ऐ दिल है मुश्किल' में जो किसिंग सीन ऐश्वर्या ने दिए हैं, वो नहीं देने चाहिए थे। आप क्यों नहीं समझा पाईं अपने घर के सदस्यों को कि पर्दे पर ऐसे सीन नहीं देने चाहिए थे।'

जया बच्चन का बयान दरअसल, बीते साल जुलाई 2019 में राज्यसभा की एक कार्यवाही के दौरान जया बच्चन 2014 में दिल्ली में हुए निर्भया रेप केस को लेकर अपने आंसू नहीं रोक सकीं। जया बच्चन ने कहा कि निर्भया के अपराधियों को अब तक सज़ा नहीं मिल सकी है। निर्भया की मां अब भी असहाय महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि पहले माता-पिता लड़कियों के लिए डरते थे लेकिन अब सिर्फ लड़कियां ही नहीं लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं।

सदन के सत्र में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2019 (पॉक्सो) पास होना था। इस संशोधन में मंत्रालय ने इसमें तस्वीरों, डिजिटल और कंप्यूटर जनित पोर्नोग्राफिक चीजों को भी इसकी परिभाषा में शामिल कर लिया था। इसी दौरान एक और चर्चा में जया ने कहा था - 'हम टीवी और सिनेमा को नहीं रोक सकते पर खुद को रोक सकते हैं।' जया के इसी  बयान पर अमर सिंह भड़क गए थे और पूरे परिवार को घेर लिया था।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।