Bigg Boss: पल्लवी प्रशांत के 'बिग बॉस तेलुगु 7' का खिताब जितने पर बौखलाए अमरदीप के फैंस, जमकर हुई मारपीट

विज्ञापन
Bigg Boss - पल्लवी प्रशांत के 'बिग बॉस तेलुगु 7' का खिताब जितने पर बौखलाए अमरदीप के फैंस, जमकर हुई मारपीट
विज्ञापन

Bigg Boss: 'बिग बॉस' तेलुगु का एक और साल और एक और सीज़न ख़त्म हो गया है। बिग बॉस तेलुगु के 7वें सीजन को अब उनका विजेता मिल गया है। 17 दिसंबर को, मेजबान नागार्जुन ने घोषणा की कि पल्लवी प्रशांत ने सबसे अधिक वोट जीते और इस सीजन का ट्रॉफी अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने 35 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी जीता। शो के विजेता घोषित होने के बाद प्रशांत भावुक नजर आए। वहीं इस शो की रनरअप अमरदीप बने। 

पल्लवी प्रशांत और अमरदीप के फैंस के बीच हुई झड़प

लेकिन इसी दौरान विनर और रनरअप के बीच झड़प भी हो गई। दरअसल, हुआ ये कि पल्लवी प्रशांत और अमरदीप के फैंस अन्नपूर्णा स्टूडियो पहुंचे जहां बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग हो रही थी। इसी दौरान दोनों गुट नारेबाजी करने लगे। वहीं जब प्रशांत को बिग बॉस विजेता घोषित किया गया, तो उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाया, जबकि प्रशांत के विनर बनने से अमरदीप के फैंस बौखला गए। जिसके बाद दोनों के फैंस के बीच बहस शुरू हो गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।उन्होंने आरटीसी बस पर भी हमला किया और खिड़कियां तक तोड़ दीं। इस पूरा मामला का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हो रही है। 

पांचवीं बार  बिग बॉस तेलुगु के होस्ट बने नागार्जुन  

बता दें कि नागार्जुन पांचवीं बार बिग बॉस तेलुगु के होस्ट बने हैं। वहीं पहले सीज़न को जूनियर एनटीआर ने होस्ट किया था, जबकि दूसरे सीज़न को नानी ने होस्ट किया था।17 दिसंबर को बिग बॉस तेलुगु का ग्रैंड फिनाले डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार मां पर प्रसारित किया गया था। पल्लवी प्रशांत, अमरदीप चौधरी, अर्जुन अंबाती, प्रियंका जैन, शिवाजी और प्रिंस यावर शो के फाइनलिस्ट थे। प्रशांत को जनता से सबसे अधिक वोट मिले और उन्होंने इस सीजन का खिताब जीता। वह तेलंगाना के एक गांव के रहने वाले हैं और पेशे से किसान हैं। दर्शकों का दावा है कि सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाले प्रतियोगियों में से एक से लेकर विजेता बनने तक का उनका सफर काफी प्रेरणादायक है।