राजस्थान: 3 जनवरी को जोधपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर अमित शाह की रैली
राजस्थान - 3 जनवरी को जोधपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर अमित शाह की रैली
|
Updated on: 01-Jan-2020 01:07 PM IST
जोधपुर। एनआरसी (National Register of Citizens) और सीएए (Citizen Amendment Act) को लेकर विपक्ष ने देशभर में बीजेपी को घेरा है लेकिन अब BJP राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के घर (Jodhpur) में कांग्रेस को घेरेगी। 3 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जोधपुर आएंगे और यहां CAA और NRC पर गहलोत के तीखे हमलों का करारा जवाब देंगे। दरअसल, शाह यहां पार्टी के जनजागरण अभियान में शिरकत करने पहुंच रहे हैं और कांग्रेस के शांति मार्च को गहलोत के गढ़ जोधपुर में रैली के जरिए करारा जवाब दिया जाएगा। इस रैली में पार्टी एक लाख लोगों को जुटाने की तैयारी कर रही है। जनता के बीच पाक विस्थापितों का दर्द जानकारी के अनुसार तीन जनवरी को होने वाली इस रैली में पाक विस्थापितों के दर्द को जनता के बीच किया साझा किया जाएगा। पाक विस्थापितों की नागरिकता के समर्थन में प्रताप नगर के आदर्श विद्या मंदिर मैदान में जनजागरण सभा आयोजित होगी। इसमें एक लाख लोगों को जुटाने की तैयारी है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि ये जनजागरण रैली कांग्रेस द्वारा फैलाये जा रहे झूठ का पर्दाफाश करेगी। अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी सतीश पूनियां ने बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी साफ नसीहत दी है कि वो अनुशासन में रहें, अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूनियां बोले, स्थानीय निकाय के हाल ही सम्पन्न हुए चुनाव में बहुमत के बावजूद भी कुछ जगह पार्षदों ने न केवल पार्टी से दगाबाजी की बल्कि उनके लेन देन से जुड़े ऑडियो भी वायरल हुए। ऐसे मामले नाकाबिल-ए-बर्दाश्त होंगे। उन्होंने कहा कि वो भी पार्टी के अनुशासन की डोर से बंधे हैं।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।