जयपुर: कटिहार टू कैनेडी : 'जीवन में संघर्ष और हार स्थाई नहीं होते'

जयपुर - कटिहार टू कैनेडी : 'जीवन में संघर्ष और हार स्थाई नहीं होते'
| Updated on: 31-Aug-2019 06:44 PM IST
जयपुर | आईएएस एसोसिएशन की साहित्यिक सचिव तथा विज्ञान एवं प्र्रौद्योगिकी विभाग की सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने शनिवार को बताया कि एसोसिएशन की ओर से साहित्यिक संवाद कार्यक्रम के तहत शनिवार को झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित भामाशाह टेक्नोहब में प्रातः 11 बजे डॉ. संजय कुमार द्वारा रचित ‘‘कटिहार से कैनेडी, दि रोड लेस ट्रेवल्ड’’ पर लेखक के साथ आंचल सिंह ने संवाद किया। आत्मकथा कटिहार से कैनेडी, दि रोड लेस ट्रेवल्ड के लेखक डॉ.संजय कुमार के साथ चर्चा कार्यक्रम में साहित्यप्रेमियों ने उत्साह से शिरकत की। लेखक के साथ चर्चा में लेखन के साथ दर्शन और मनोविज्ञान के कई उपयोगी पहलुओं पर बातचीत हुई। कार्यक्रम के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे उन्होंने भी लेखक से मुलाकात की। लेखक ने अपनी पुस्तक की प्रति सौंपी और मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की। उनके साथ मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका भी रहे। लेखक के साथ मंच पर चर्चा एडवोकेट सुश्री आंचल ने की। 


इस अवसर पर लेखक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि जीवन में संघर्ष या हार स्थायी नहीं होती और ऐसी परिस्थितियों में व्यक्ति को टूटना या हारना नहीं चाहिये। पढ़ाई और एक्सपोजर के द्वारा लगातार प्रेरित होकर संघर्ष और हार को जीत में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि मानवीय रिश्ते की बेहतरी के लिये लोगों को ही बदलाव के लिये लगातार प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में मोबाइल एवं सोशल मीडिया का उपयोग कैसे हो, इसको बताने की आवश्यकता है।
डॉ. कुमार ने कहा कि प्रत्येक बच्चा यूनिक होता है, लेकिन सभी एक जैसे नहीं होते। अतः माता-पिता को यह समझना चाहिये कि वे बच्चे को क्या देना चाहते हैं। उन्होंने सलाह दी कि कुछ चीजे समय के लिये छोड़ देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि फेलियर परमानेंट नहीं होता और सही रास्ते पर जाकर उसको जीत में बदला जा सकता है। डॉ. कुमार ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था, महिलाओं की स्थिति, छात्र-छात्राओं में संवाद, दिल्ली, जवाहर लाल नेहरू एवं हॉवर्ड विश्वविद्यालय के गुण दोष, शिक्षा व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।


पुस्तक कटिहार टू कैनेडी
द रोड लेस ट्रैवेल्ड पर चर्चा करते हुये डॉ. कुमार ने कहा कि यह एक ऐसे आम व्यक्ति की विशिष्ट यात्रा की कहानी है, जहाँ वह अपने संघर्ष और अथक परिश्रम के बल पर बिहार के छोटे से शहर कटिहार से निकलकर कैनेडी तक की यात्रा करता है। यह आत्मकथा एक व्यक्ति के आन्तरिक और बाह्य विकास की कथा है, जहाँ अपनी गलतियों से सीखते हुए वह आगे बढ़ता जाता है और अपनी प्रतिभा और जज्बे के दम पर कैम्ब्रिज के हॉवर्ड कैनेडी स्कूल में दाखिला ले पाने में सफल होता है।
वाणी प्रकाशन की ओर से प्रकाशित इस पुस्तक में एक व्यक्ति की अन्तर्यात्रा, उसका मनोविज्ञान, उसके जीवन के हार-जीत के क्षण इस तरह वर्णित किये गये हैं कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की कथा नहीं रह जाती बल्कि उन सभी व्यक्तियों की कथा बन जाती है जो सीमित संसाधनों और अभावों के बीच भी निरन्तर खुद को परिष्कृत करते रहते हैं और अन्ततः अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं, तथा स्वयं के साथ-साथ समाज के वंचित समूह के विकास के लिए भी प्रतिबद्ध होते हैं। उनकी यात्रा एक सतत प्रेरणा है, उनकी अपनी प्रेरणाएँ उदार, गहन और नित्य हैं। वे अपनी परिस्थितियों और विकल्पों को पाठक के सामने रखते हैं, और अपने विशिष्ट संघर्ष की परिस्थितियों से भटके बिना सहज सहानुभूति के माध्यम से संकीर्णता को पार करते हैं। यह पुस्तक अमेजन समेत अन्य आनलाइन माध्यमों पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध है।
लेखक का परिचय
डॉ. संजय कुमार वर्तमान में द लक्ष्मी मित्तल एंड फैमिली साउथ एशियन इंस्टीट्यूट, हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के भारतीय निदेशक हैं। डॉ. कुमार को अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद मैसन फैलो उपाधि से सम्मानित किया है। स्व. बैद्यनाथ प्रसाद सिंह एवं तिला देवी के पुत्र संजय ने स्कूली शिक्षा शहर के हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय से पूरी की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीतिशास्त्र में पीजी एवं जेएनयू से एमफिल एवं पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। सेवा भारत संस्था से जुड़ कर उन्होंने असंगठित क्षेत्र की महिला श्रमिकों के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों में कई काम किये। राष्ट्रीय अखबारों में वह निरन्तर सामाजिक मुद्दों पर लिखते रहते हैं।
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।