IPL 2021: पंजाब के शाहरुख खान ने दिलाई पोलार्ड की याद, नेट्स पर लगाए दमदार छक्के - देखें VIDEO

IPL 2021 - पंजाब के शाहरुख खान ने दिलाई पोलार्ड की याद, नेट्स पर लगाए दमदार छक्के - देखें VIDEO
| Updated on: 06-Apr-2021 09:06 AM IST
IPL 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) जैसा बड़ा पावर हिटर मौजूद है. पोलार्ड एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि अकेले ही अपने दम पर किसी भी टीम के जबड़े से जीत को खींच लाएं. अभी हाल ही में पोलार्ड ने एक ही ओवर में 6 छक्के भी जड़ दिए थे. इस बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हेड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भी दावा किया है कि उनकी टीम में भी एक कीरोन पोलार्ड जैसा खिलाड़ी मौजूद है. इस खिलाड़ी का नाम शाहरुख खान (Shahrukh Khan) है और इसे पंजाब ने इसी साल ऑक्शन में 5.25 करोड़ की बड़ी राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है. 

अनिल कुंबले हुए शाहरुख के मुरीद 

दरअसल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में शाहरुख (Shahrukh Khan) नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच टीम के हेड कोच कुंबले ने भी शाहरुख को लेकर कुछ बात कही हैं. कुंबले ने कहा, 'शाहरुख खान मुझे वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड की याद दिलाते हैं. जब मैं मुंबई इंडियंस में था, तब पोलार्ड नेट्स में काफी खतरनाक हुआ करते थे. मैं तब नेट्स में थोड़ी बहुत बॉलिंग किया करता था.'

कुंबले ने गेंदबाजी करने से किया मना 

नेट्स में शाहरुख (Shahrukh Khan) की तगड़ी बल्लेबाजी देख अपने समय के दिग्गज गेंदबाज रहे अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने उनके सामने गेंदबाजी करने से मना कर दिया. कुंबले ने कहा, 'मैने उनसे (शाहरुख खान) कहा है कि सीधे शॉट ज्यादा मत मारना. मैं यहां बिल्कुल भी गेंद पकड़ने की कोशिश नहीं करने वाला हूं. अब मेरी काफी उम्र हो चुकी है और शरीर साथ नहीं देता. इसलिए शाहरुख जैसी बल्लेबाजी करते हैं, उस हिसाब से ये तो तय है कि मैं उन्हें नेट्स में गेंदबाजी नहीं करूंगा. 

शाहरुख कुंबले से तारीफ सुनकर खुश

इसी बीच अपने हेड कोच और महान स्पिनर कुंबले (Anil Kumble) से तारीफ सुनकर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए ये एक बहुत बड़ी बात है कि कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज ने मेरे लिए ऐसी बात कही. मैं पंजाब टीम में मौजूद खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों से काफी बात कर रहा हूं. इन सभी से मुझे खेल के बारे में काफी कुछ सीखने को मिल रहा है.' 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।