बॉलीवुड: Anjini Dhawan की ये PHOTOS देख अनन्या और शनाया के हुस्न को भूल जाएंगे

विज्ञापन
बॉलीवुड - Anjini Dhawan की ये PHOTOS देख अनन्या और शनाया के हुस्न को भूल जाएंगे
विज्ञापन

बॉलीवुड | इन दिनों बी टाउन में नई जैनरेशन का बोलबाला है, कई स्टार किड्स अपने डेब्यू के पहले ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा चुके हैं। इन्हीं में से एक हैं वरुण धवन (Varun Dhawan) की भतीजी अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) जो लगातार अपनी खूबसूरत तस्वीरों से अपनी फैंस फॉलोइंग बढ़ा रही हैं। अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) ने बीते कुछ दिनों में ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर आप अनन्या पांडे और शनाया कपूर की खूबसूरती और क्यूटनेस को भी भूल जाएंगे।

भीगी जुल्फों का जादू

अंजिनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम वॉल पर भीगे बालों में डीप बैक ड्रेस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिन्हें देखकर हर कोई उनकी इनोसेंट ब्यूटी की तारीफ कर रहा है। ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गई हैं। ऐसी ही एक तस्वीर शेयर करते हुए अंजिनी ने कैप्शन में लिखा, 'जब शैंपू की तुलना में अपना कंडिशनर जल्दी खत्म हो जाता है।'

मालदीव में की थी जमकर मस्ती

बीते दिनों अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) उसे समय चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अपनी इंस्टग्राम वॉल पर कई बिकिनी फोटोज शेयर की थीं। वह इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही थीं। इन पलों को अपने फैंस के संग शेयर करने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों के बाद से लगातार अंजिनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

लोगों को डेब्यू की खबर का है इंतजार 

बता दें कि अंजिनी ने अभी बॉलीवुड में अपना डेब्यू नही किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैंस फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। साथ ही वो उनके कई स्टार किड्स फ्रेंड है, जिनके साथ वो अक्सर घूमते और पार्टी करते हुए स्पॉट की जाती हैं।