देश: आम आदमी को लगा एक और झटका- कार चलाना हुआ महंगा, Mahanagar Gas ने बढ़ाएं CNG के दाम

देश - आम आदमी को लगा एक और झटका- कार चलाना हुआ महंगा, Mahanagar Gas ने बढ़ाएं CNG के दाम
| Updated on: 25-Jul-2020 04:33 PM IST
मुंबई। देश की प्रमुख सीएनजी डिस्ट्रिब्युशन कंपनियों में से एक महानगर गैस (Mahanagar Gas) ने CNG के दाम में 1 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है। इसके बाद अब महाराष्ट्र की राजधानी में एक किलोग्राम सीएनजी का दाम (CNG Price) बढ़कर 48.95 रुपये हो गया है। कंपनी ने एक बयान में जारी कर शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी (Corona virus Pandemic) की वजह से कंपनी को नुकसान हो रहा था, जिसकी भरपाई के ​लिए कंपनी ने ग्राहकों पर बोझ डालने का फैसला लिया है।

महानगर गैस ने जारी बयान में कहा, 'मौजूदा महामारी की वजह से सीएनजी की सेल्स में गिरावट दर्ज की जा रही है। दूसरी तरफ, डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट की वजह से भी कंपनी को नुकसान हो रहा है। यही वजह है कि हमें सीएनजी के दाम में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। नई दर आज से लागू हो गई है।'

बयान में ही बताया गया कि सीएनजी के दाम को रिवाइज करने के बाद अब मुंबई में एक किलोग्राम सीएनजी का दाम 48।95 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि, पेट्रोल व डीजल की तुलना में यह भाव अभी भी बहुत कम है। एक अनुमान के अनुसार, एक किलो सीएनजी खरीदने पर पेट्रोल की तुलना में 60 फीसदी और डीजल की तुलना में 39 फीसदी की बचत होगी।

मांग में रिकवरी

पिछले सप्ताह ही महानगर गैस के CFO एस एम रनाडे ने CNBC-TV18 से खास बातचीत में कहा था कि कोविड—19 की वजह से मार्च, अप्रैल और मई महीने कारोबार के लिहाज से कठिन रहा था। हालांकि, अब वॉल्युम्स में तेजी देखने को मिल रही है। जुलाई में यह इंडस्ट्रियल वॉल्युम के 80 से 90 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कंपनी के रेवेन्यू के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी थी। जून से रिकवरी शुरू हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि डोमेस्टिक कंज्यूमर कैटेगरी में अब हम जनवरी और फरवरी जैसे सामान्य समय के तुलना में बेहतर कर रहे हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।