मनी: एक और कंपनी पर बड़े घोटाले का आरोप, निवेशकों और बैंकर्स को 600 करोड़ रुपये का चूना लगाया

मनी - एक और कंपनी पर बड़े घोटाले का आरोप, निवेशकों और बैंकर्स को 600 करोड़ रुपये का चूना लगाया
| Updated on: 04-Jul-2020 11:23 PM IST

नई दिल्‍ली. ऑप्टिक फाइबर निर्माता अक्ष ऑप्टिफाइबर (Aksh Optifiber) पर कंपनी के ही एक स्‍वतंत्र निदेशक ने बड़े घोटाले (Scam) का आरोप लगाया है. दिल्ली की इस ऑप्टिक फाइबर कंपनी के स्वतंत्र निदेशक अरविंद गुप्‍ता ने बोर्ड और वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि कई पार्टियों से लेनदेन के जरिये प्रवर्तकों (Promoters) ने निवेशकों और बैंकर्स (Bankers) को कम से कम 600 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. इसके अलावा प्रवर्तकों ने शेल कंपनियां (Shell Companies) बनाकर फर्जी निवेश किया. यही नहीं विदेश से की गई खरीदारी के खर्च से ज्‍यादा के चालान (Over-Invoicing) बनाए गए और कंपनी के खातों में धोखाधड़ी की जा रही है.


स्‍वतंत्र निदेशक ने कंपनी के फॉरेंसिक ऑडिट की मांग की

गुप्‍ता ने आरोप लगाया है कि अक्ष ऑप्टिफाइबर लिमिटेड के प्रमोटर कैलाश एस. चौधरी और को-प्रमोटर पोपटलाल फूलचंद संदेश के फर्जीवाड़े के कारण शेयरहोल्‍डर्स और बैंकर्स को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. गुप्‍ता ने 26 जून 2020 को भेजे पत्रों में कंपनी के फॉरेंसिक ऑडिट (Forensic Audit) की मांग की है. बता दें कि अरविंद गुप्‍ता ने ही कथित आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन धोखाधड़ी मामले को उजागर किया था, जिसमें बैंकर चंदा कोचर को भी आरोपी बनाया गया था. ताजा मामले में यह पहली बार है कि कोई स्‍वतंत्र निदेशक एक सूचीबद्ध कंपनी में वित्‍तीय घोटाले को उजागर करने की कोशिश कर रहा है.


एमडी से लेकर बोर्ड डायरेक्‍टर्स की साठगांठ का आरोप


गुप्‍ता ने बताया कि कंपनी ने प्‍लांट (Plant), मशीनरी और सस्‍ते कच्‍चे माल (Cheap Raw Material) की खरीद के बड़े चालान (Over-Invoicing) बनाए. साथ ही अक्ष ऑप्टिफाइबर की सर्विसेस और दूसरे इनपुट के बड़े बिल बनाए गए. इसमें चीफ फाइनेंशियल पार्टर, प्रबंध निदेशक (MD) और बोर्ड के दूसरे डायरेक्‍टर्स की भी साठगांठ थी. दिल्‍ली की अक्ष ऑप्टिफाइबर ऑप्टिक फाइबर, ऑप्टिक फाइबर केबल और ऑप्टिक लेंस बनाती है. कंपनी में प्रवर्तकों की हिस्‍सेदारी 27.95 फीसदी है. मार्च, 2020 के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में पब्लिक होल्डिंग 72.05 फीसदी है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।