bollywood song: अनुपम खेर की माँ दुलारी ने गाया गाना, वायरल हो रहा है वीडियो

bollywood song - अनुपम खेर की माँ दुलारी ने गाया गाना, वायरल हो रहा है वीडियो
| Updated on: 02-Jul-2020 01:55 PM IST
by newshelpline .mumbai | अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी माँ का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो यकीनन आपका दिन बना देगा। वीडियो में उनकी माँ निराला अंदाज आपका दिल जीत लेगा। 

View this post on Instagram

I have not heard Mom singing for a long long time. In fact I had forgotten that she could sing. But she surprised us all. Don’t go by the lyrics. She changed them to suit her mood. Especially the last song. Enjoy the spirit and of her singing. 👍😍😂 #DulariRocks

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

अनुपम खेर अपनी मां दुलारी संग एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। और अक्सर वो अपनी मां के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। अब अनुपम ने अपनी माँ का एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी माँ दुलारी गाना गा रही है। 

वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन लिखा, "दुलारी गाना गा रहीं है। मैनें बहुत समय से माँ को गाना गाते हुए नहीं सुना है। यहाँ तक कि मैं भूल भी गया हूँ कि वो गाना गा सकतीं है। लेकिन उन्होंने हम सबको सरप्राइज कर दिया। लिरिक्स पर मत जाइए, अपने मुड के हिसाब से वो उसे बदल देतीं हैं। खासतौर पर आखिरी सॉन्ग। उनकी सिंगिंग को इंज्वाय करिए। #DulariRocks" 

वीडियो में दुलारी गाना गा रहीं हैं और साथ ही वीडियो में परिवार के सभी लोग नजर आ रहें हैं। वीडियो में अनुपम दुलारी को गाना गाने के लिए कहते हैं लेकिन वो कहती है कि मुझे नहीं आता। लेकिन फिर उसके बाद वो गाना गाती है। 

हमेशा की तरह इस बार भी दुलारी का ये अंदाज आपको बेहद पसंद आएगा। वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, और अबतक वीडियो में हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। सब दुलारी के चुलबुले अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। 

बता दें अनुपम खेर शूटिंग के सिलसिले में काफी समय से न्यूयॉर्क में थे। कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग रोक दी गई। और वो भारत वापस आ गए। यहां आकर अनुपम ने खुद को होम क्वारंटीन किया था और अपनी मां से भी नहीं मिले। अभी कुछ दिन पहले उनकी माँ दुलारी का बर्थडे था और अपनी माँ के बर्थडे पर अनुपम माँ से मिलने उनके घर गए, और तभी से वो वहां पर अपने माँ और भाई के साथ है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।