एंटरटेनमेंट: Anupama की बहू किंजल जब हुईं हद से ज्यादा बोल्ड, बिकिनी फोटोज में तो काट रहीं गदर

एंटरटेनमेंट - Anupama की बहू किंजल जब हुईं हद से ज्यादा बोल्ड, बिकिनी फोटोज में तो काट रहीं गदर
| Updated on: 06-Oct-2021 07:08 AM IST
एंटरटेनमेंट | टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में हमेशा अव्वल नंबर पर छाया रहता है। शो की कहानी लोगों के दिलों में घर कर जाती है। लेकिन शो में सीधे-सादे दिखने वाले कैरेक्टर्स असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं और उनमें अनुपमा की बहू किंजल यानी निधि शाह (Nidhi Shah) का नंबर सबसे पहले आता है।   

किंजल का बोल्ड अवतार

'अनुपमा' की बड़ी बहू और पारितोष की बीवी का किरदार निभाने वाली निधि शाह (Nidhi Shah) असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं और इस बात का पता उनके इंस्टाग्राम से साफ चलता है। शो के बाद मस्ती के मूड में रहने वाली निधि की बोल्ड अदाएं आपको भी मोह लेंगी। 

View this post on Instagram

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

फैंस को कर देती हैं सरप्राइज

एक्ट्रेस निधि शाह को सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में काफी पसंद किया जा रहा है जो अनुपमा की बहू किंजल के रोल में हैं। वह आए दिन अपने फैंस को अपने नए-नए रूप दिखाकर सरप्राइज करती रहती हैं। 

बिकिनी में लगती हैं कमाल

शो में हमेशा साड़ी या सूट में दिखने वाली किंजल उर्फ निधि शाह (Nidhi Shah) असल जिंदगी में बिकिनी पहनने से भी परहेज नहीं करतीं। वो मौका मिलने पर बिकिनी में फोटोज जरूर शेयर करती हैं, जिसमें वो कमाल भी लगती हैं। 

निधि शाह के करियर की शुरुआत

बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि निधि (Nidhi Shah Career) के करियर की शुरुआत बॉलीवुड से हुई थी। मात्र 15 वर्ष की उम्र में निधि ने वर्ष 2013 में आई फिल्‍म 'मेरे डैड की मारुती' में काम किया था। फिल्‍म में निधि (Nidhi Shah) का कैमियो रोल था। बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि निधि (Nidhi Shah Career) के करियर की शुरुआत बॉलीवुड से हुई थी। मात्र 15 वर्ष की उम्र में निधि ने वर्ष 2013 में आई फिल्‍म 'मेरे डैड की मारुती' में काम किया था। फिल्‍म में निधि (Nidhi Shah) का कैमियो रोल था।

View this post on Instagram

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

निधि के फेमस टीवी सीरियल

निधि (Nidhi Shah TV Show) को असली पहचान टीवी सीरियल 'तू आशिकी' से मिली, इसके बाद निधि ने 'कवच' और 'कार्तिक पूर्णिमा' जैसे शो भी किए। फिलहाल निधि टीवी सीरियल 'अनुपमा' में काफी अच्‍छी नजर आ रही है। वो इस सीरियल में अनुपमा के बड़े बेटे पारितोष की बीवी का किरदार निभा रही हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।