बॉलीवुड | वीजे, सिंगर और एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) लगातार ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह सबसे ज्यादा अपनी बोल्ड फोटोज के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब अनुषा ने बीते दिन एक ऐसी बोल्ड फोटो शेयर की जिसे देखकर कुछ लोगों ने उनको ट्रोल किया तो कुछ ने उनके मजे ले लिए। दरअसल इस फोटो में अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) काफी बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं।
ऐसा है फोटो
इस तस्वीर में अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं। वह बेड पर बैठकर कुछ काम करती दिख रही हैं। यहां अनुषा ने ओपन कार्डिगन कैरी किया है, जिसके नीचे उन्होंने कुछ नहीं पहना। इसके कैप्शन में अनुषा ने लिखा, 'अगर आप मुझे बंद करना चाहते हैं तो मुझे उन चीजों के साथ बंद करें जो मुझे पसंद हैं।'
ट्रोल करना पड़ा भारी
अब इस तस्वीर पर जहां बाकी लोग अनुषा की तारीफ कर रहे हैं वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'मेरे पास कुछ एक्स्ट्रा ब्रा हैं, अपना पता बताएं, मैं आपके पास भेज दूंगी।' इसके जवाब में अनुषा ने लिखा, 'आप उन्हें अपने ही पास रखे, मैं बिना उनके खुश हूं। थैंक्यू।' अनुषा की विनम्रता और ये जवाब उनके फैंस का एक बार फिर दिल जीत ले गया है।
इस बात पर फैंस ले रहे मजे
इस तस्वीर में अनुषा के पीछे के ग्लास में फोटो लेते हुए एक शख्स नजर आ रहा है। अब लोग लगातार अनुषा से उस शख्स का नाम पूछ रहे हैं। कोई उनसे नए रिलेशनशिप को लेकर सवाल कर रहा है, तो कोई राज खुलने की बात कहकर चिढ़ा रहा है।
करण कुंद्रा पर लगाया था धोखा देने का आरोप
आपको याद दिला दें कि अनुषा और करण कुंद्रा काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे हैं। बीते साल दोनों का ब्रेकअप हुआ था। जिसके बाद अनुषा ने सोशल मीडिया पर बताया था, 'मुझे धोखा मिला और मुझसे झूठ बोला गया था। मैंने माफी का इंतजार भी किया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं अब लाइफ में आगे बढ़ गई हूं क्योंकि कब तक मैं किसी के लिए खुद को सजा देती।'
बिग बॉस फेम जेसन शाह को कर रहीं डेट
ब्रेकअप के बाद अनुषा अब एक बार फिर रिलेशनशिप में हैं और वह एक्टर व एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट जेसन शाह को डेट कर रही हैं। बता दें कि ताजा तस्वीर में भी अनुषा की तस्वीर लेते हुए जेसन ही नजर आ रहे हैं।