क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बताया , ‘स्टीव स्मिथ (Steve smith) हेडिंग्ले में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के तीसरे मैच से बाहर हो गये हैं.' कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि स्मिथ ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं लिया. लार्ड्स मैदान पर खेले गये दूसरे टेस्ट के चौथे दिन (शनिवार को) स्मिथ, तेज गेंदबाज आर्चर के स्पैल में दो बार चोटिल हुए. पहली बार गेंद उनके कोहनी पर जबकि दूसरी बार गर्दन पर लगी.स्मिथ (Steve smith) जब 80 रन बनाकर खेल रहे थे तब आर्चर की 92.3 मील प्रति घंटे की रफ्तार से की गई गेंद उनके गर्दन और सिर के बीच वाले हिस्से में लगी और वह मैदान पर ही गिर गए थे. इसके बाद वह रिटायर हर्ट हो गए. हालांकि 46 मिनट बाद वह फिर से मैदान पर उतरे और 92 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद एलबीडब्ल्यू हुए थे. दूसरी पारी में स्मिथ (Steve smith)बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे. उनके स्थानापन्न के तौर पर मार्नस लाबुशेन ने बैटिंग की थी. लाबुशेन (Marnus Labuschagne) इंटरनेशनल क्रिकेट में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में बैटिंग के लिए उतरने वाले पहले क्रिकेटर हैं.JUST IN: Confirmation that Steve Smith has been ruled out of the third Test. More to come... #Ashes
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 20, 2019