Swati Maliwal: 'संजय सिंह को झूठा साबित करता है आतिशी का बयान', मालीवाल केस पर बोले कपिल मिश्रा

Swati Maliwal - 'संजय सिंह को झूठा साबित करता है आतिशी का बयान', मालीवाल केस पर बोले कपिल मिश्रा
| Updated on: 18-May-2024 10:15 AM IST
Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित बदसलूकी के मामले में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के षड्यंत्र के तहत स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर गई थीं। उन्होंने कहा कि उनका इरादा सीएम केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाना था। आतिशी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार किया है और कहा है कि आतिशी का बयान AAP सांसद संजय सिंह को ही झूठा साबित करता है।

‘सीएम केजरीवाल ने विभव पर कोई एक्शन नहीं लिया है’

कपिल मिश्रा ने कहा कि संजय सिंह ने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि आरोपी विभव कुमार ने आतिशी के साथ अमर्यादित आचरण किया है और इससे केजरीवाल गुस्से में हैं और वह एक्शन लेंगे। मिश्रा ने कहा, ‘वहीं, आज आतिशी कह रहीं हैं कि स्वाति मालीवाल सबसे झूठ बोल रहीं हैं, तो यानी सजय सिंह भी झूठ बोल रहे थे। सीएम केजरीवाल विभव को साथ लेकर घूम रहे हैं, कोई एक्शन नहीं लिया है। इस सब से यह स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी कुछ बहुत बड़ी चीज छुपा रही है।’

‘झूठ बोल रहे हैं AAP नेता, सबूत मिटाने की कोशिश की’

कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए स्वाति मालीवाल के बयान को देखकर लग रहा है कि उनके साथ भयानक प्रताड़ना और हिंसा हुई है। लेकिन, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने तीन दिन की चुप्पी के बाद सबूतों को मिटाने की कोशिश की है, झूठ बोल रहे हैं, स्वाति मालीवाल को टारगेट कर रहे हैं, जैसा कि वो बाकी सभी मामलों में करते हैं। आम आदमी पार्टी अगर सच्ची है तो अभी तक अरविंद केजरीवाल सामने क्यों नहीं आए, उनके घर का सीसीटीवी सामने क्यों नहीं आया।’

AAP ने जारी किया था CM हाऊस में बहस का वीडियो

AAP पर निशाना साधते हए कपिल ने कहा, ‘आप किसी के मोबाइल से 10-15 सेकंड का एक एडिटेड वीडियो बनाकर एक पीड़ित महिला को झूठा साबित कर रहे हैं, इससे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता है।’ दरअसल, शुक्रवार को AAP ने ‘स्वाति का सच’ नाम से एक वीडियो जारी किया था जिसमें स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री आवास के कर्मचारियों बहस करती सुनाई दे रही हैं। वीडियो में कर्मचारी स्वाति से सीएम हाउस से बाहर जाने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं जबकि स्वाति पुलिस के आने तक वहीं बैठे रहने की बात कह रही हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।