IND vs AUS: वो दो कैच जिनसे पलटा मैच, वरना मैच का नतीजा कुछ और होता

IND vs AUS - वो दो कैच जिनसे पलटा मैच, वरना मैच का नतीजा कुछ और होता
| Updated on: 29-Nov-2020 08:36 PM IST
IND vs AUS: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा, इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम की लगातार दो हार में स्टीव स्मिथ का बड़ा योगदान रहा। पहले मैच की ही तरह उन्होंने दूसरे मैच में भी शतकीय पारी खेली। लेकिन इस मैच में उन्होंने फील्डिंग में भी कमाल किया। स्मिथ ने श्रेयस अय्यर का कठिन कैच पकड़कर मैच का पासा पलट दिया तो वहीं ऑलराउंडर मोइज हेनरिक्स ने विराट का जबरदस्त कैच लपककर भारत को जीत से दूर कर दिया। 

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के श्रेयस अय्यर और विराट कोहली तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी कर अच्छी लय में नजर आ रहे थे। इस समय ऑस्ट्रेलिया को विकेट की तलाश थी, तभी 24वें ओवर की पहली गेंद पर अय्यर ने मिड विकेट की तरफ हवा में पुल शॉट खेला। लेकिन वहां मौजूद स्टीव स्मिथ ने अपनी दाईं ओर हवा में छलांग लगाकर उनका कैच लपक लिया।  स्मिथ के इस कैच की वजह से अय्यर को 36 गेंदों में 38 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

स्मिथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मोइज हेनरिक्स ने उनसे भी बेहतर और बड़ा कैच पकड़ा। 35वें ओवर की पहली गेंद पर हेनरिक्स ने फॉर्म में दिख रहे विराट कोहली का हैरान करने वाला कैच पकड़ा। हेजलवुड की गेंद पर विराट ने भी मिड विकेट की दिशा में तेज तर्रार पुल शॉट खेला, लेकिन वहां मौजूद हेनरिक्स ने अपनी बाईं तरफ हवा में डाइव लगाते हुए कैच लपक लिया और भारत को बड़ा झटका दे दिया। विराट 87 गेंदों में 89 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और मैच भारत की पकड़ से दूर हो गया। 

विराट जिस वक्त आउट हुए उस समय वे केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी कर चुके थे। उस समय टीम को 91 गेंदों में 164 रनों की दरकार थी और उसके पास विकेट भी बाकी थे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।