देश: कौन है बेबी अरिहा, जिसके लिए भारत को देनी पड़ी दखल, जर्मनी ने छीन ली माता-पिता से उनकी बच्ची

देश - कौन है बेबी अरिहा, जिसके लिए भारत को देनी पड़ी दखल, जर्मनी ने छीन ली माता-पिता से उनकी बच्ची
| Updated on: 25-Feb-2023 11:14 PM IST
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ (German chancellor Olaf Scholz) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि बेबी अरिहा शाह (Ariha Shah) की हिरासत के मामले पर भारत जर्मन अधिकारियों के साथ करीब से नजर बनाए है. विदेश सचिव ने कहा, “यह बहुत ही संवेदनशील बात है, ऐसी चीज जिसकी हम गहराई से परवाह करते हैं, इसे लेकर हमारा दूतावास माता-पिता और जर्मन अधिकारियों के साथ बहुत करीबी संपर्क में है.”

क्वात्रा ने कहा क्योंकि ये मामला एक बच्चे से जुड़ा हुआ है इसलिए इसमें निजता को लेकर भी कई गंभीर मुद्दे हैं. मैं नहीं समझता कि उन पर मेरा टिप्पणी करना सही होगा. लेकिन हम इसकी गहराई से परवाह करते हैं, इसे लेकर बहुत संवेदनशील हैं और इस मामले में माता-पिता हमारे निकट संपर्क में हैं.

कौन है बेबी अरिहा

भावेश और धारा शाह की बेटी अरिहा शाह पिछले करीब 18 महीनों से जर्मनी के एक फॉस्टर होम में हैं. फॉस्टम होम में उन बच्चों को रखा जाता है जिनके माता-पिता या तो इस दुनिया में नहीं हैं या फिर वह बच्चे की देखभाल करने में असमर्थ हैं. अरिहा के माता-पिता महीने में एक बार ही उससे मिल पाते हैं.

क्या है ये मामला

अरिहा के पिता वर्क वीजा पर जर्मनी में बतौर इंजीनियर काम करते हैं. अरिहा उस समय 7 साल की थी जब उसके डायपर में से खून मिला था. इसके बार जर्मन अधिकारियों ने बच्ची को कस्टडी में ले लिया था. जर्मन प्रशासन ने माता-पिता पर बच्ची के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. बच्ची के माता-पिता का कहना है कि एक मामूली दुर्घटना में बच्ची को चोट लग गई थी. इसी के बाद से अरिहा के माता-पिता उसे वापस पाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

क्या है मुसीबत

अगस्त में अरिहा को फॉस्टर केयर में दो साल पूरे हो जाएंगे. जर्मनी के नियम के मुताबिक, अगर कोई बच्चा दो साल तक फॉस्टर केयर में रहता है तो बच्चे को उसके माता-पिता को वापस को वापस नहीं किया जा सकता. जर्मनी के नियम के मुताबिक बच्चा नई स्थितियों और कल्चरल शॉक का सामना करने में असमर्थ होगा.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।