IND vs PAK: मैच से पहले PCB अध्यक्ष रमीज राजा का बड़ा बयान, कहा- इंशाल्लाह मैच हम ही…

IND vs PAK - मैच से पहले PCB अध्यक्ष रमीज राजा का बड़ा बयान, कहा- इंशाल्लाह मैच हम ही…
| Updated on: 20-Oct-2021 09:57 PM IST
T20 World Cup के एलान के बाद से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार है. अपने पहले ही मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है. इस मैच को लेकर जहां दुनियाभर के क्रिकेट फैंस उत्साहित है वही दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ियों और बोर्ड को भी अपनी अपनी टीमों से काफी उम्मीदें हैं. इन सबके बीच पीसीबी के नए चेयरमैन बने रमीज राजा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल होते इस वीडियो में रमीज राजा पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस से एक अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.

इंशाल्लाह मैच हम ही जीतेंगे

इस वीडियो में रमीज लोगों से अपनी टीम के साथ खड़े होने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रमीज कह रहे हैं कि मैच करीब आ रहा है और अगर हम जीते हैं और इंशाल्लाह हम जीतेंगे भी. इससे हमारी कौम के लिए एक बहुत बड़ा मैसेज आने वाला है. रमीज राजा वीडियो में कह रहे हैं कि पाकिस्तान का आवाम इन दिनों तनाव से गुजर रहा है ऐसे में निश्चय ही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम उन्हें खुश होने का एक मौका देने वाली है. हालांकि इसके बाद पीसीबी अध्यक्ष न्यूजीलैंड और इंग्लैंड कीबोर्ड पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि दोनों टीमों ने अपना दौरा खत्म कर हमें आहत किया था लेकिन हम दिखा देंगे कि हम किसी से कम नहीं.

विराट कोहली ने बताया था सामान्य मैच

भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही सरल जवाब दिया. विराट ने कहा कि हमारे लिए ये एक सामान्य मैच की तरह ही है हम ज्यादा दबाव नहीं ले रहे. विराट कोहली ने कहा कि दोनों टीमें अपने अपने लेबल पर शत-प्रतिशत देगी और जिसका दिन होगा वही जीत जाएगी. बता दें कि आज तक वर्ल्ड कप के किसी भी मुकाबले में पाकिस्तान को भारत को हराने में सफलता नहीं मिली है. वर्ल्ड कप के टी20 मैचों में भी भारत पाकिस्तान को 5 बार पटखनी दे चुका है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।