गुटबाजी या खेमाबंदी नई बात नहीं: भैरों सिंह शेखावत ने अल्पमत में होने के बावजूद दो बार बचाई थी अपनी सरकार

गुटबाजी या खेमाबंदी नई बात नहीं - भैरों सिंह शेखावत ने अल्पमत में होने के बावजूद दो बार बचाई थी अपनी सरकार
| Updated on: 15-Jul-2020 07:15 AM IST

जयपुर । अशोक गहलोत सरकार के साथ जिस तरह से राजनीतिक घटनाक्रम चल रहा है, इसी तरह का घटनाक्रम भैरों सिंह शेखावत के साथ 1990 व 1996 में दो बार घटित हुआ है। दोनों बार भैरोसिंह शेखावत अपनी सरकार बचाने में कामयाब रहे। इसी के चलते भैरों सिंह शेखावत का बीजेपी में राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा कद माना जाता है।


अमेरिका में हार्ट का ऑपरेशन करवाने गए तो पीछे तख्तापलट की तैयारी

जनता दल के विधायक टिकट पर जीत कर आए भंवर लाल शर्मा ने 1996 में भैरोसिंह शेखावत सरकार के तख्तापलट के प्रयास किए थे। शेखावत अमेरिका में अपना हार्ट का ऑपरेशन करवाने गए थे। इस बीच भंवर लाल शर्मा ने निर्दली राज्यमंत्री शशि दत्ता के साथ सरकार को गिराने की तैयारी कर ली थी। इसमें शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भजनलाल का भी सहयोग लिया था।




निर्दलीय करौली विधायक रणजी मीणा को प्रलोभन दिया गया। साथ ही मंत्री बनाने का भी आश्वासन दिया । किंतु मीणा ने यह बात भैरोंसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी तक अमेरिका में पहुँचा दी। उस समय राजवी , भैरों सिंह शेखावत के साथ अमेरिका में थे। इसके बाद भैरों सिंह शेखावत डॉक्टरों के मना करने के बावजूद इलाज के दौरान बीच में ही लौट आए।

भैरोंसिंह शेखावत ने लौटने के बाद विधायकों व मंत्रियों को चौखी ढाणी में ले जाकर बाड़ा बंदी कर दी। करीब 15 दिन तक चोखी ढाणी में रुके रहे। इसके बाद विधानसभा में बहुमत सिद्ध किया।


इसके पीछे यह कारण था: भंवर लाल शर्मा का कहना है कि 1990 में केंद्र में तत्कालीन वीपी सिंह सरकार के समय राजस्थान में भैरोसिंह सरकार को बचाने में उनका अहम योगदान था। इसी के चलते उपचुनाव में भैरों सिंह शेखावत ने राजाखेड़ा से चुनाव लड़ाने का आश्वासन दिया था। जब दूसरा उम्मीदवार तय कर लिया तो उन्हें ठेस पहुंची। इसी के चलते उन्होंने 1996 में भैरों सिंह शेखावत सरकार को गिराने का फैसला कर लिया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।