राजस्थान: शराब के ठेके के लिए लगी 999 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की बोली, कंप्‍यूटर भी बस बोल गया

राजस्थान - शराब के ठेके के लिए लगी 999 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की बोली, कंप्‍यूटर भी बस बोल गया
| Updated on: 12-Apr-2021 04:50 PM IST
दौसा। राजस्‍थान में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। शराब का ठेका (Wine shop) लेने के लिए एक शख्‍स ने 999 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई। हैरत की बात यह है कि प्रतिद्वंद्वी ने भी उससे बढ़कर बोली लगा दी। आप और हम भले ही इस पर सोचने के लिये मजबूर हो जाएं, लेकिन राजस्थान के दौसा जिले (Dausa district) में ऐसा ही मामला सामने आया है। दौसा के इस शराब ठेके के लिए चल रही ऑनलाइन बोली (Online auction) में कम्प्यूटर सिस्टम में भी राशि बढ़ने की लिमिट खत्म हो गई। तब जाकर दोनों बोली लगाते हुए रुके। अब यह बोली पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बन गई है।

आबकारी विभाग की ओर से पहली बार प्रदेश में शराब के ठेकों की ऑनलाइन बोली लगाई जा रही है। इस ऑनलाइन बोली में बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है। दौसा जिले के साहपुर पाखर गांव के शराब के ठेके के लिए ऑनलाइन बोली लगाई जा रही थी। इस बोली में करण सिंह गुर्जर और नवल किशोर मीणा भाग ले रहे थे। दोनों ने ही बोली लगाना शुरू किया और बोली की राशि 999 करोड़ रुपए से अधिक तक पहुंच गई।

दौसा जिला के आबकारी अधिकारी अनिल कुमार जैन ने बताया कि इस दौरान प्रथम बोलीदाता करण सिंह गुर्जर ने 999 करोड़ 99 लाख 95 हजार 216 रुपए की बोली लगाई। दूसरे नंबर पर बोलीदाता नवल किशोर मीणा रहे। नवल किशोर ने भी करीब 999 करोड़ 99 लाख 90 हजार 216 रुपए की बोली लगाई। 1000 हजार करोड़ या इससे आगे कंप्यूटर ने अमाउंट लेना ही बंद कर दिया। वरना दोनों प्रतिद्वंद्वी अभी आगे भी अपनी बोली जारी रखते।

आबकारी विभाग के मुताबिक, करण सिंह गुर्जर और नवल किशोर मीणा ने बोली 999 करोड़ रुपए से अधिक तक पहुंचाई है। अब ठेका लेने लिए पहले करण गुर्जर और फिर नवल मीणा को मौका दिया जाएगा। यदि बोलीदाताओं द्वारा शराब का ठेका लिया जाता है तो ठीक है। वरना दोनों ही बोलीदाताओं को 3 साल के ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। उसके बाद दोनों ही बोलीदाता आबकारी विभाग की दुकान व बीयर बार की बोलियों में भाग नहीं ले सकेंगे।

इसके साथ ही उनकी ओर से जमा कराई गई अमानत राशि दो लाख रुपए और 60 हजार आवेदन शुल्क को जब्त कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है दोनों प्रतिद्वंद्व‍ियों ने नाक की लड़ाई के लिए यह बोली लगाई और इस दौरान उन्होंने इसे 999 करोड़ से अधिक तक पहुंचा दी।

आपको बता दें कि इस दुकान की न्यूनतम रिजर्व प्राइज 1 करोड़ 84 लाख 65 हजार 216 रुपए थी। यह बोली के माध्यम से 999 करोड़ से अधिक पहुंच गई। यह बोली 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक पांचवें चरण में लगाई गई थी। बोली के दौरान एक बार में कम से कम 5 हजार व अधिकतम बोली की राशि का 5 प्रतिशत हिस्सा ही बढ़ाया जा सकता था।

उल्लेखनीय है इससे पहले राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भी ऐसा ही मामला आ चुका है। वहां भी एक ठेके की बोली दो प्रतिद्वंद्वियों ने करोड़ों में पहुंचा दी थी। हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के खुईयां गांव में गत माह एक शराब दुकान की बोली 5 अरब 10 करोड़ 10 लाख 15 हजार 400 रुपये लगी थी। जबकि आबकारी विभाग ने इस दुकान की रिजर्व प्राइज 72 लाख रुपये रखी थी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।