UP News: उन्नाव में बड़ा हादसा, गंगा में नहाने गए 7 युवक डूबे, 4 की मौत

UP News - उन्नाव में बड़ा हादसा, गंगा में नहाने गए 7 युवक डूबे, 4 की मौत
| Updated on: 06-May-2022 07:25 PM IST
उन्नाव। उन्नाव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। गंगा में नहाने गए 7 युवक पानी की तेज धार में बह गए। इस दौरान तीन युवकों को गोताखोरों ने बचा लिया और पानी से बाहर निकाल लिया लेकिन 4 युवकों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक गंगा में नहाने के लिए आए थे। सभी युवक कानपुर के बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। अब पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार ये मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बालू घाट का है।

अचानक फिसला पैर और…

घाट पर मौजूद अन्य लोगों के अनुसार युवक एक एक कर पानी में उतरे और अचानक कुछ का पैर गहरे पानी की तरफ फिसल गया। इसके बाद उन्हें बचाने के लिए एक के बाद एक सातों युवक पानी की तेज धार में फंस गए। बाद में गोताखोरों ने तेजी दिखाते हुए तीन युवकों को पानी से जिंदा बाहर निकाल लिया लेकिन अन्य चार युवकों की डूबने से मौत हो गई।

मच गया कोहराम

हादसे की सूचना पर युवकों के घर में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों को इस हाल में देख कुछ बेसुध हो गए। वहीं पुलिस ने चारों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिए जाएंगे। वहीं तीन युवक जिन्हें पानी के बाहर सकुशल निकाल लिया गया उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं स्‍थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे हादसे कई बार हो चुके हैं। ऐसे में घाट पर नहाने के लिए या तो चेन लगाई जाए या फिर नहाना पूरी तरह से बंद किया जाए। क्योंकि नदी की गहराई और तेज धाराओं के चलते कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।