IND vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान का बड़ा कीर्तिमान, भारत के इन दिग्गज कप्तानों की लिस्ट में बनाई अपनी जगह

IND vs ENG - टीम इंडिया के कप्तान का बड़ा कीर्तिमान, भारत के इन दिग्गज कप्तानों की लिस्ट में बनाई अपनी जगह
| Updated on: 28-Jun-2024 06:00 AM IST
IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में भी अच्छी शुरुआत मिली है। रोहित शर्मा ने इस मैच की शुरुआत में ही एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने भारतीय कप्तानों की एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा कीर्तिमान

खबर लिखने तक भारतीय टीम की पारी के 8 ओवर पूरे हो चुके हैं। लेकिन बारिश के चलते इस मैच को रोकना पड़ा था। खेल रोकने तक रोहित शर्मा ने 26 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 6 चौके जड़े। बता दें, इसी दौरान रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान 5000 रन पूरे किए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान 5000 रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बने हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली 12883 रन के साथ सबसे आगे हैं। वहीं, एमएस धोनी ने बतौर भारतीय कप्तान 11207 रन बनाए थे।  

बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन

  • 12883 रन - विराट कोहली 
  • 11207 रन - एमएस धोनी 
  • 8095 रन - मोहम्मद अजहरुद्दीन 
  • 7643 रन - सौरव गांगुली 
  • 5013+ रन - रोहित शर्मा
महेला जयवर्धने का ये रिकॉर्ड भी तोड़ा 

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस लिस्ट में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा है। महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप में 111 चौके लगाए थे। लेकिन रोहित शर्मा अब उनके आगे निकल गए हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा - 113
  • महेला जयवर्धने - 111
  • विराट कोहली - 105 
  • डेविड वॉर्नर - 103 
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।