PNB Scam: भगोड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका, लंदन का आलीशान बंगला बिकेगा

PNB Scam - भगोड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका, लंदन का आलीशान बंगला बिकेगा
| Updated on: 28-Mar-2024 10:20 AM IST
PNB Scam: भगोड़े नीरव मोदी को लंदन हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के लंदन स्थित आलीशान बंगले को बेचने की अनुमति दे दी. नीरव मोदी का यह आलीशान बंगला सेंट्रल लंदन के मैरीलबोन में स्थित है. इस बंगले में नीरव मोदी अपने परिवार के साथ रहता है. नीरव मोदी और परिवार रहता है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस बंगले को 5.25 मिलियन ब्रिटिश पॉन्ड (करीब 55 करोड़ रुपये) से कम पर नहीं बेचा जा सकता है. जस्टिस मास्टर जेम्स ब्राइटवेल ने ये फैसला सुनाया. बता दें कि लंदन हाईकोर्ट ने नीरव मोदी के जिस आलीशान बंगले को बेचने का आदेश दिया है, उस बंगले को उसने 2017 में एक ट्रस्ट को दे दिया था.

हरीश साल्वे ने क्या कहा?

बता दें कि इस मामले में ईडी की तरफ से हरीश साल्वे पेश हुए थे जबकि नीरव मोदी ऑनलाइन जुड़े थे क्योंकि नीरव मोदी इस समय ब्रिटेन की थेमसाइड जेल में बंद हैं. इस मामले में सिंगापुर की एक कंपनी ट्राइडेंट ट्रस्ट भी दावेदार है. इस कंपनी ने भी 103 मैराथन हाउस को बेचने की मांग थी. दूसरी तरफ ईडी का ये तर्क है कि इस बंगले को बेचने के बाद जो रकम मिलेगी, उससे पंजाब नेशनल बैंक के कर्ज को अदा किया जाए क्योंकि ट्रस्ट की संपत्ति पंजाब नेशनल बैंक में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी से हुई आय से खरीदी गई है.

PNB घोटाले का मास्टरमाइंड

नीरव मोदी PNB घोटाले का मास्टरमाइंड और मनी लांड्रिंग केस में मुख्य आरोपी है. ED और CBI उनपर कई केस कर चुकी है और उसे दिल्ली लाने के लिए प्रयासरत है. 2018 में उसने पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14 हजार करोड़ रुपए का लोन लिया था. बैंक को बिना पैसा लौटाए वह ब्रिटेन भाग गया था. इसके बाद पीएनबी ने नीरव मोदी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया था.

भारत ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की है. नीरव मोदी को 2019 में गिरफ्ताJ किया गया था. वहीं, 2021 में ब्रिटेन की तत्कालीन गृह मंत्री प्रीति पटेल ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के आदेश दे दिए थे. 2022 में नीरव मोदी सुप्रीम कोर्ट से भी केस हार गया था. मामला फिलहाल लंदन हाईकोर्ट में है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।