सिरोही: Video दहेज के खिलाफ बड़ा संदेश | दूल्हे ने 31 लाख रुपए लेने से किया मना, कहा- बेटियां अनमोल हैं

सिरोही - Video दहेज के खिलाफ बड़ा संदेश | दूल्हे ने 31 लाख रुपए लेने से किया मना, कहा- बेटियां अनमोल हैं
| Updated on: 07-Nov-2019 02:55 PM IST
सिरोही | आमतौर पर बेटियों के दहेज की बलि चढ़ने के मामले भी खूब सामने आते रहते हैं, मगर इस मामले में राजस्थान का यह राजपूत परिवार मिसाल है। इस परिवार ने दहेज में मिले 31 लाख रुपए से भरा थाल लौटा दिया। हर किसी को दहेज प्रथा बंद करने का संदेश देने वाला यह समारोह राजस्थान के सिरोही जिले के गांव आमथला में हुआ।

दहेज प्रथा को बंद करने की पहल खुद से

दूल्हे के पिता हनुमंत सिंह ने बताया कि बेटे बलवीर सिंह के टीका दस्तूरी में फलसुंड से संबंधी टीका लेकर गांव आमथला आए। टीके की रस्मों के दौरान उन्होंने बतौर दहेज 31 लाख रुपए देना चाहा तो मैंने व बेटे ने लेने से मना कर दिया, क्योंकि बेटियां अनमोल हैं। इनका मोल नहीं लगाया जा सकता है। आज ये 31 लाख दे रहे हैं। कल किसी को 51 लाख या एक करोड़ रुपए देने पड़ेंगे। इस प्रथा का कोई अंत नहीं है। बेटियां दो घरों को संवारने वाली होती हैं। इसलिए दहेज जैसी कुरीति को बंद करने की पहल हमें खुद से ही करनी होगी।

दहेज प्रथा समेत शादियों में फिजूलखर्च को कम करने की पहल

वर के पिता आमथला निवासी हडवंत सिंह देवड़ा ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि शादियों में वधु पक्ष को शादियों के दौरान दहेज के नाम पर मोटी रकम देनी पड़ती है। ऐेसे में शादियां काफी खर्चीली हो जाती है। इसके लिए उन्हें कई प्रकार की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। यह पहल इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें हमने सामाजिक परम्परा को भी निभाया है तथा समाज व परिवार के लिए अभिशाप बनी दहेज प्रभा के खिलाफ एक जागरुकता का संदेश दिया गया है। इसके लिए हरेक व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। ऐसे में हरेक समाज में इस प्रकार की पहल होनी चाहिए। इससे परिवार व समाज मजबूत होगा। परम्पराओं के नाम पर जो कुरीतियां है उन्हें समाप्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

31 लाख लौटाकर सिर्फ 11 सौ लिए

दूल्हे के पिता हनुमंत सिंह के अनुसार दहेज प्रथा के मामले में राजपूतों की भूमिका अग्रणी रही है। वे और उनकी बेटी सोनू शुरू से ही दहेज प्रथा के खिलाफ हैं। बेटी ने ही यह सुझाव दिया था कि भाई की शादी में दहेज के रूप कोई रुपया मत लेना। बेटी की बात मानते हुए ही आज टीके में मिले 31 लाख रुपए उन्होंने लौटा दिए और बतौर शगुन सिर्फ 11 सौ ​लिए हैं। बता दें कि दूल्हा अहमदाबाद से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।