क्राइम/राजस्थान: जयपुर में हत्या का बड़ा मामला,कुत्ते ने सूंघकर आरोपी तक पहुंचाया

क्राइम/राजस्थान - जयपुर में हत्या का बड़ा मामला,कुत्ते ने सूंघकर आरोपी तक पहुंचाया
| Updated on: 31-Dec-2020 12:11 PM IST
  • जयपुर के बस्सी इलाके में 27 दिसंबर को हुई थी वारदात, 30 को पकड़े गए थे दो कातिल

जयपुर में बस्सी इलाके में 27 दिसंबर को एक युवक के ब्लाइंड मर्डर केस में डाॅग स्क्वाॅयड टीम के खोजी कुत्ते ने पुलिस को कातिल के घर तक पहुंचाया। इस अहम सुराग के मिलने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्त में ले लिया। वे तीन दिन के रिमांड पर है। उनसे पूछताछ चल रही है।


27 दिसंबर को मिली थी श्मशान घाट में बने मंदिर में लाश:


27 दिसंबर को बस्सी इलाके में गोनेर रोड पर श्मशान घाट में एक मंदिर के चबूतरे पर युवक का शव पुलिस को मिला था। पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम रामावतार उर्फ भगवान था। वह बिहार का रहने वाला था। लंबे वक्त से बस्सी रिको एरिया में मजदूरी करता था।


पूछताछ में यह भी बताया कि 27 दिसंबर की शाम को ही उसे दो व्यक्तियों के साथ शराब पीते देखा गया था। तब पुलिस के लिए सबसे बड़ी पहेली यह थी कि वे दोनों लोग कौन हैं? उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी। तब मौके पर पहुंची बस्सी पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को घटनास्थल पर बुलाया।


खोजी कुत्ते ने पुलिस को 2 किलोमीटर दूर कातिल के घर तक पहुंचाया:


बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बताया कि डॉग स्क्वायड के खोजी कुत्ते ने घटनास्थल पर पड़ी मिली जूतियों व बिखरे खून को सूंघा। इसके बाद वह चबूतरे पर पड़े शव के पास पहुंचा। वहां से सूंघने के बाद डॉग पुलिस टीम को बस्सी के नए रीको एरिया में जाने वाले रास्ते से होते हुए रीको एरिया में पहुंच गया।


यह जगह घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर थी। वहां खाेजी कुत्ता ईंटों के टीनशेड से बने घर के सामने जाकर रुक गया और बंद पड़े दरवाजे का ताला सूंघना शुरू कर दिया। संदेह होने पर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि वह घर सूरज उर्फ सूर्या लुहार का है। तब पुलिस ने सूरज की तलाश शुरू कर दी।


मोबाइल कॉल लोकेशन से पकड़ा गया सूरज:


इसके बाद सायबर सेल प्रभारी हेडकांस्टेबल प्रद्युमन शर्मा ने सूरज को मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रैक किया। इसमें उसके बगरु में होने का पता चला। तब बस्सी थानाप्रभारी सोहनलाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उसे लुहार को बगरु इंडस्ट्रीयल एरिया और उसके नाबालिग साथी को बस्सी में राजाधोक टोल प्लाजा से पकड़ लिया।


लात मारने का बदला लेने के लिए पैर तोड़कर की थी हत्या:


एडिशनल डीसीपी मनोज चौधरी ने बताया कि मृतक रामावतार, आरोपी सूरज लुहार और उसके नाबालिग साथी ने 27 दिसंबर को साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान एक और शराब की बोतल खरीदने के लिए रामावतार से रुपए मांगे तो उसने इंकार कर दिया। कहासुनी होने पर रामावतार ने सूरज को लात मार दी। इसका बदला लेने के लिए सूरज ने श्मशान घाट में पड़ी मोटी लकड़ी से ताबड़तोड़ वार करके रामावतार का पैर तोड़कर जख्मी कर दिया। उसे घसीटते हुए मंदिर के चबूतरे पर पटक दिया। जहां उसकी मौत होने पर फरार हो गए।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।