मंनोरजन: BIGG BOSS फेम आसिम रियाज ने पूरा किया अपना एक सपना, खरीदी BMW सीरीज की ये लग्जरी कार

मंनोरजन - BIGG BOSS फेम आसिम रियाज ने पूरा किया अपना एक सपना, खरीदी BMW सीरीज की ये लग्जरी कार
| Updated on: 10-Jul-2020 09:09 AM IST
मुंबई। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के कंटेस्टेंट और रनरअप आसिम रियाज (Asim Riaz) अपने जीवन के शानदार समय का आनंद ले रहे हैं। रियलिटी शो बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद मॉडल आसिम रियाज का लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल गया है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक ड्रीम कार (Asim Riaz Dream Car) को खरीद लिया है, जिसकी कीमत जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। आसिम अपने एक सपना पूरा होने के बाद बेहद खुश हैं। अपनी इस खुशी का इजहार उन्होंने खुद सोशल मीडिया (Social Media) पर किया। उनकी इस खुशी पर उनके फैंस और फ्रेंड्स भी खुश होकर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

View this post on Instagram

I’m extremely happy today to get my DREAM CAR. new beast - BMW 5 Series M Sports that I bought from The Car Mall, Delhi. They deal in Luxury Premium vehicles and provide quality cars with an excellent service that’s smooth & hassle free. I am more than satisfied with my experience with the car mall and recommend everyone to go try them out if you’re looking for your next luxury ride. Thank you Mr Amit Mehta and team for your impeccable service. @tcmdelhi @amitmehta9999 #TheCarMall #NewDelhi #TCMDelhi#AsimRiaz #LuxuryCars# 9811242588

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) करने के बाद आसिम रियाज (Asim Riaz)का करियर ग्राफ लगातार आगे बढ़ रहा है। वह एक के बाद एक हिट गाने देकर दर्शकों के बीच पॉप्युलर हो रहे हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी नई कार की कुछ तस्वीरों को डालते हुए आसिम रियाज ने बताया, 'मैं बहुत ज्यादा खुश हूं क्योंकि मैंने अपने सपनों की गाड़ी BMW 5 खरीद ली है। आसिम ने ये भी बताया है कि वो अपनी इस नई गाड़ी की परफॉर्मेंस से काफी संतुष्ट हैं और सभी को इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं'।

आसिम ने BMW 5 खरीदी है। नीली रंग की इस खूबसूरत गाड़ी की कीमत भारतीय बाजार में 60 लाख से भी ज्यादा है। ऐसे में इस नई गाड़ी को खरीद आसिम खासा खुश हो गए हैं। आसिम ने अपनी गाड़ी की हर एंगल से फोटो शेयर की है। सभी फोटो बेमिसाल हैं और इस बात पर मुहर लगा रही है कि आसिम ने कम समय जबरदस्त सफलता हासिल कर ली है।

आसिम की इस खुशी में उनकी गर्लफ्रेंड हिमांशी भी शामिल हुई हैं। उन्होंने आसिम को उनकी नई गाड़ी पर खूब सारी शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, बिग बॉस के घर में दोस्त बनी रश्मि देसाई ने भी आसिम को बधाई देते हुए लिखा- नए बच्चे के लिए बधाई।


वर्कफ्रंट की बात करें तो आसिम रियाज का हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘तेरी गली’ रिलीज हुआ है। गाने में बार्बी संग उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री दिखी है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।