मंनोरजन / BIGG BOSS फेम आसिम रियाज ने पूरा किया अपना एक सपना, खरीदी BMW सीरीज की ये लग्जरी कार

News18 : Jul 10, 2020, 09:09 AM
मुंबई। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के कंटेस्टेंट और रनरअप आसिम रियाज (Asim Riaz) अपने जीवन के शानदार समय का आनंद ले रहे हैं। रियलिटी शो बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद मॉडल आसिम रियाज का लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल गया है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक ड्रीम कार (Asim Riaz Dream Car) को खरीद लिया है, जिसकी कीमत जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। आसिम अपने एक सपना पूरा होने के बाद बेहद खुश हैं। अपनी इस खुशी का इजहार उन्होंने खुद सोशल मीडिया (Social Media) पर किया। उनकी इस खुशी पर उनके फैंस और फ्रेंड्स भी खुश होकर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) करने के बाद आसिम रियाज (Asim Riaz)का करियर ग्राफ लगातार आगे बढ़ रहा है। वह एक के बाद एक हिट गाने देकर दर्शकों के बीच पॉप्युलर हो रहे हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी नई कार की कुछ तस्वीरों को डालते हुए आसिम रियाज ने बताया, 'मैं बहुत ज्यादा खुश हूं क्योंकि मैंने अपने सपनों की गाड़ी BMW 5 खरीद ली है। आसिम ने ये भी बताया है कि वो अपनी इस नई गाड़ी की परफॉर्मेंस से काफी संतुष्ट हैं और सभी को इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं'।

आसिम ने BMW 5 खरीदी है। नीली रंग की इस खूबसूरत गाड़ी की कीमत भारतीय बाजार में 60 लाख से भी ज्यादा है। ऐसे में इस नई गाड़ी को खरीद आसिम खासा खुश हो गए हैं। आसिम ने अपनी गाड़ी की हर एंगल से फोटो शेयर की है। सभी फोटो बेमिसाल हैं और इस बात पर मुहर लगा रही है कि आसिम ने कम समय जबरदस्त सफलता हासिल कर ली है।

आसिम की इस खुशी में उनकी गर्लफ्रेंड हिमांशी भी शामिल हुई हैं। उन्होंने आसिम को उनकी नई गाड़ी पर खूब सारी शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, बिग बॉस के घर में दोस्त बनी रश्मि देसाई ने भी आसिम को बधाई देते हुए लिखा- नए बच्चे के लिए बधाई।


वर्कफ्रंट की बात करें तो आसिम रियाज का हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘तेरी गली’ रिलीज हुआ है। गाने में बार्बी संग उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री दिखी है।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER