मंनोरजन: बिग बॉस फेम शेफाली को पड़ते थे मिर्गी के दौरे, ऐसे बनीं फिटनेस फ्रीक

मंनोरजन - बिग बॉस फेम शेफाली को पड़ते थे मिर्गी के दौरे, ऐसे बनीं फिटनेस फ्रीक
| Updated on: 15-Jul-2020 07:18 AM IST
बिग बॉस सीजन 13 के जरिए सुर्खियां बटोर चुकीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने खुलासा किया है कि वह मिर्गी के दौरों की मरीज रह चुकी हैं। शेफाली ने बताया कि वह सिर्फ 15 साल की थीं जब उन्हें पहली बार मिर्गी का दौरा पड़ा। शेफाली ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने इसका इलाज कराया तो दवाओं की वजह से उनका वजन काफी बढ़ गया।

उन्होंने कहा, "इसके कुछ वक्त बाद मैंने एक म्यूजिक वीडियो किया जो कि जबरदस्त हिट हुआ, और इसके बाद मैं काम, डांस और बाकी चीजों में बहुत बिजी हो गई। मुझे अपना एनर्जी लेवल हाई रखना पड़ता था और कैमरा पर अच्छा दिखना पड़ता था। तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मुझे कुछ किलो वजन कम करने की जरूरत है। तब मैं अपनी जिंदगी में पहली बार जिम गई।"

View this post on Instagram

“Zen” means “relax”… “tangle” means “pattern”. My way to relax by drawing repeated patterns. That's what Zentangle is ! #SlayAtHome #feminaindia @feminaindia . . . #slay #relax #art #zentangle #stayhome #staysafe #chill #socialdistancing

A post shared by Shefali Jariwala 🧿 (@shefalijariwala) on

शेफाली ने बताया कि 20 साल पहले फिटनेस को लेकर उनकी जर्नी तब शुरू हुई थी जो आज उनके लिए सब कुछ है। उन्होंने बताया कि उन दिनों वह सिर्फ कार्डियो और हेवी वेट ट्रेनिंग पर फोकस किया करती थीं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने वर्कआउट करने के तरीके को बहुत हद तक बदल दिया है। शेफाली ने बताया कि 30 के बाद एक महिला का शरीर बहुत हद तक बदल जाता है इसलिए वर्कआउट भी बदलने की जरूरत होती है।

कांटा लगा ने बदल दी किस्मत

बता दें कि शेफाली महज 20 साल की थीं जब उनका म्यूजिक एल्बम कांटा लगा आया था। लता मंगेशकर के गाने का ये रीमिक्स वर्जन सुपरहिट हो गया था। इसके बाद शेफाली को एक के बाद एक ढेरों प्रोजेक्ट मिलने लग गए थे। उन्होंने तमाम म्यूजिक एल्बम और फिल्में कीं जिनमें ऋतिक रोशन की मुझसे दोस्ती करोगे भी शामिल थी।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।