bird flu: बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए एक्शन में केंद्र सरकार, किया ये बड़ा फैसला

bird flu - बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए एक्शन में केंद्र सरकार, किया ये बड़ा फैसला
| Updated on: 06-Jan-2021 02:45 PM IST
नई दिल्‍ली: करीब 6 से ज्‍यादा राज्‍यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामले सामने आने के बाद राज्‍य सरकारें अलर्ट पर हैं। वहीं केंद्र सरकार ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक कंट्रोल रूम (Control Room)  बनाया है, जिससे हर राज्‍य के संपर्क में रहा जा सके। 

मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू के सबसे अधिक मामले 

कोरोना संकट (Coronavirus Crisis)  के बीच देश में सामने आ रहे बर्ड फ्लू के मामले डरा रहे हैं।  मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां सैकड़ों की संख्या में कौवे मर गए हैं और उनमें ये वायरस (Virus)  मिला है।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)  ने हालात को देखते हुए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।  

राज्य में पॉल्ट्री फॉर्म में पक्षियों के सैंपल लिए जाएंगे, इसके लिए जल्द ही राज्य सरकार निर्देश जारी करेगी।

केंद्र सरकार ने भी  राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि होने के बाद दिल्‍ली में  एक कंट्रोल रूम (Control Room) बनाया है, जिसके जरिए देश में आ रहे ऐसे मामलों पर नजर रखी जा सके।

कर्नाटक ने जारी किया अलर्ट 

बर्ड फ्लू (Bird Flu) के खतरे को देखते हुए कर्नाटक ने केरल से सटी अपनी सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है। कर्नाटक के चार जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। केरल ने भी प्रभावित इलाकों में पक्षियों को मारने के आदेश दिए हैं। 

भारत में अबतक मध्य प्रदेश, राजस्थान, इंदौर, केरल और गुजरात समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu)  के मामले सामने आए हैं। करीब दस राज्यों ने अपने यहां अलर्ट जारी कर दिया है। 

क्‍या है बर्ड फ्लू?

Bird Flu की बीमारी Avian Influenza वायरस H5N1 की वजह से होती है।  ये वायरस पक्षियों से मनुष्यों तक पहुंचता है। World Health Organization के अनुसार Bird Flu का इंफेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचना मुश्किल है। लेकिन ये वायरस जानलेवा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की मृत्यु दर 60 प्रतिशत है। 

पूरी दुनिया में एक साल के भीतर कोरोना वायरस से 18 लाख 64 हजार लोगों की मृत्यु हुई और इस वक्त कोरोना की मृत्यु दर 3% है,  जबकि Bird Flu से संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर 60% है।  इसका मतलब ये है कि कोरोना वायरस के मुकाबले Bird Flu इंसानों के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक है। Bird Flu से मरीजों की मृत्यु दर कोरोना के मुकाबले 20 गुना ज्यादा है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।