लाइफस्टाइल: बर्थडे स्पेशल: आज भी खूबसूरत और जवां नजर आती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन, जानिए ब्यूटी का राज़

लाइफस्टाइल - बर्थडे स्पेशल: आज भी खूबसूरत और जवां नजर आती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन, जानिए ब्यूटी का राज़
| Updated on: 01-Nov-2019 04:53 PM IST
Happy Bithday Aishwarya Rai | पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। फन्ने खान की एक्ट्रेस ऐश 9 साल की बेटी आराध्या की मां है लेकिन उनकी फिटनेस और खूबसूरती देखकर आज भी लोग कायल है। इन दिनों हम उनकी फिल्मों को काफी मिस कर रहे हैं। फन्ने खान से बॉलीवुड में कई सालों बाद कदम रखने वाली यह अभिनेत्री हमेशा ही लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी रही हैं। हर कोई इस बात को जानना चाहता है कि आखिर उनका फिटनेस सीक्रेट क्या है। 

ऐश्वर्या राय फिटनेस सीक्रेट

बेटी आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या राय को अपना वजन कम करना काफी मुश्किल था। क्योंकि वह एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्हें ज्यादा जिम में रहना पसंद नहीं है। ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'वह वर्कआउट को लेकर कभी भी गंभीर नहीं हुई है। वह वर्कआउट से ज्यादा योग करने पर विश्वास करती हैं।''

एक्ट्रेस के अनुसार योग एक ऐसा रास्ता है जिससे आपका शरीर फेक्सिबल के साथ-साथ पॉवरफुल रहता है। इसके साथ ही वह रोजाना सुबह जॉगिंग और 'ब्रिक वॉक' करती हैं। ब्रिक वॉक में एक मिनट में 100 कदम चलना होता है। इसके साथ ही 45 मिनट पॉवर योग करती हैं। 

वहीं जिम की बात करें तो एक्ट्रेस सप्ताह में 1-2 बार जाती हैं जिसमें वह फुल कार्डियों करती हैं। 

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने एक इंटरव्यु में खुलासा किया था है कि कैसे उन्होंने अपनी बेटी अराध्या के जन्म के बाद भी अपने फिगर को मेंटेन रखा। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन की सुंदरता का राज आयुर्वेद में छिपा है। रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री ने अपनी अगली फिल्म फन्ने खाल में स्लिम दिखने के लिए आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स का ऑर्डर दिया है जिसमें कुछ जरूरी टोनिंग ऑयल भी हैं।

ऐश्वर्या राय डाइट

ऐश्वर्या कभी भी अपना ब्रेकफास्ट नहीं छोड़ती हैं। जिसमें वह फाइबर और प्रोटीन से भरपूर 'घर का खाना' पसंद करती हैं। वह अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म पानी और नींबू के साथ करती हैं।

लंच

ऐश्वर्या लंच में दाल, चपाती और उबली हुई सब्जियां लेना पसंद करती हैं। 

डिनर

डिनर में ऐश्वर्या कुछ हल्का खाती हैं। 

ऐश्वर्या जंकफूड से कोसों दूर रहती हैं। इसके ऑप्शन में वह फल, जूस पानी पसंद करती है। जो उनके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के साथ-साथ स्किन में ग्लो लाता है।   एक्ट्रेस खुद को दिनभर हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीती है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।