जयपुर, जोधपुर एवं कोटा नगर निगम चुनाव: भाजपा के विजन डाॅक्यूमेंट में शहरों के विकास के लिए किए 40 महत्वपूर्ण वादे

जयपुर, जोधपुर एवं कोटा नगर निगम चुनाव - भाजपा के विजन डाॅक्यूमेंट में शहरों के विकास के लिए किए 40 महत्वपूर्ण वादे
| Updated on: 27-Oct-2020 09:06 AM IST
  • भाजपा ने  को लेकर जारी किया विजन डाॅक्यूमेंट
  • समन्वयक एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने विजन डाॅक्यूमेंट किया जारी
  • पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व महापौर पंकज जोशी इत्यादि रहे मौजूद
जयपुर | भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर, जोधपुर एवं कोटा नगर निगम चुनावों को लेकर जयपुर नगर निगम चुनाव के समन्वयक एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा का विजन डाॅक्यूमेन्ट (संकल्प-पत्र) जारी किया है। इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व महापौर पंकज जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार उपस्थित रहे।   

भाजपा ने निकाय शहरों के विकास को लेकर विजन डाॅक्यूमेन्ट (संकल्प-पत्र) में भाजपा ने 40 वादे किये हैं, जिनमें प्रत्येक नगर निगम को आत्मनिर्भर, आधुनिक एवं कुशल भारत की संकल्पना के आधार पर रोल माॅडल के रूप में विकसित किया जाएगा, कोरोना काल में 2020 सत्र में विद्यार्थी की फीस माफ करने वाले स्कूलों से, भवनों से प्रोपर्टी टैक्स (यू.डी. टैक्स) नहीं लिया जायेगा, कोरोनाकाल का बिजली बिल माफ कराया जाएगा, प्रत्येक काॅलोनी में सड़क, प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक भवन एवं पार्कों को थीम के आधार पर विकसित किए जाएंगे, जयपुर समारोह पुनः प्रारम्भ किया जाएगा, सांस्कतिक पारम्परिक विधाओं के कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जाएगा, नगरीय बस सेवाओं के किराए में कमी एवं ई-बस का संचालन केन्द्रीय सरकार की सहायता से किया जाएगा एवं सीनियर सिटीजन को मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा एवं महिलाओं को यात्रा में रियायत एवं छूट दी जाएगी, प्रत्येक वार्ड में कार्यालयों की स्थापना कर इसमें आॅनलाइन व्यवस्थाओं का संचालन किया जाएगां जहाँ से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर अन्य सुविधाएं वार्ड स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी.

स्थानीय समितियों (पीडब्ल्यूडी) व मौहल्ला विकास समितियों के आवश्यकताओं के अनुसार एवं अनुरूप विकास कार्य एवं सफाई, लाइट आदि का संचालन किया जाएगा, नया मास्टर प्लान में व्यावसायिक एवं रिहायशी काॅलोनियों को सुव्यवस्थित कर मास्टर प्लान 2025 में शामिल कराया जाएगा। जिससे आम आदमी को राहत प्राप्त होगी, प्रत्येक क्षेत्र (जोन) को सुपर सकिंग मशीन उपलब्ध करायेंगे, सामुदायिक केन्द्रों का संचालन स्थानीय विकास समितियों के माध्यम से करवाया जाएगा, रामलीला व कृष्णलीला एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए अनुदान व प्रोत्साहन दिया जाएगा, जोन वाइज निगम कार्यालय उसी क्षेत्र में स्थापित करवाएं जायेंगे, प्रदेश में जल भराव व सीवरेज के लिए मास्टर डेªनेज प्लान बनाकर शहर को जलभराव एवं होने वाली अतिवृष्टि से बचाया जाएगा एवं सुन्दर बनाया जाएगा, प्रत्येक काॅलोनी व शहर में प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगाकर वहाँ के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। जिससे जयपुर में होने वाली लूटपाट एवं अपराध नियंत्रण होगा, शहरी निकायों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं का द्रुत गति से क्रियान्वयन कर इसका लाभ आम आदमी को दिलाया जाएगा|

विकास प्राधिकरणों द्वारा हस्तान्तरित की गई काॅलोनियों में शेष बची लीज डीड (पट्टे) व अन्य समस्याओं का कैम्प लगाकर निस्ताकरण किया जाएगा, नगर निगमों के कार्यों का प्रत्येक वर्ष सोशल आॅडिट (सामाजिक अंकेक्षण) कराकर उसका प्रकाशन किया जाएगा, नागरिक सुविधा केन्द्र का विस्तार एवं नागरिकों की समस्याओं का घर बैठे निस्ताकरण किया जाएगा, शहर में जहाँ जाम आदि की समस्याएं है वहाँ पार्किंग प्रोजेक्ट का निर्माण कर इससे निजात दिलाई जाएगी, स्ट्रीट वेन्डर्स के लिए गत भाजपा सरकार द्वारा चयनित वेंडिंग जोन में व्यवस्थित तरीके से स्थापित कर विकसित करवाएं जाएंगे व फल-सब्जी विक्रेताओं हेतु सुचारू तंत्र विकसित कर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को सुनिश्चित कर पारम्परिक उद्योग-धंधों को प्रोत्साहित किया जाएगा, शमशानों एवं कब्रिस्तानों को सुव्यवस्थित एवं सुविधायुक्त बनाया जाएगा, ई-वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण करना व साॅलिट वेस्ट मैनेजमेंट के कार्य को गति प्रदान की जाएगी, बिल्डिंग बाॅयलाॅज का सरलीकरण एवं निश्चित समय में आनलाइन निस्तारण किया जाएगा, नगर निकायों को विŸाीय रूप से सुदृढ़ करने के लिए विज्ञापन नीति एवं विज्ञापन के आधुनिक साधनों का उपयोग कर आय को स्त्रोतों को बढ़ाया जाएगा एवं तर्कसंगत बनाया जाएगा, जिससे आम आदमी पर बिना भार डाले आय के साधन उत्पन्न हो सके, गरीबों के लिए स्थायी आश्रय स्थल (रैन बसेरे) को विकसित करना एवं उनका आधुनिक एवं प्रभावी रूप से संचालन किया जाएगा|

नए सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए राज्य सरकार को अनुशंषा कर भर्ती की जाएगी, निकाय हेतु फाॅयर फाईटिंग प्रभावी एवं अधुनातन तंत्र विकसित किया जाएगा, नए बीपीएल कार्ड बनाने के लिए सर्वे करवाकर राज्य सरकार को भिजवाई जाएगी, शहर में बचे हुए स्टेट ग्राण्ट के पट्टों का निस्तारण किया जाएगा, विभिन्न पेंशन जैसे विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांग आदि के लिए कैम्प लगाकर पेंशन सुनिश्चित की जाएगी, शहर में ग्रीन जोन एवं वाॅटर हारवेस्टिंग को डवलप किया जाएगा, प्रत्येक काॅलोनी में जहाँ स्ट्रीट लाईट (एलईडी) नहीं है वहाँ लगाई जाएगी और खराब होने पर 12 घण्टे के अन्दर ठीक कराई जाएगी, घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था जो पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा लाई गई थी उसको पुनः सुदृढ़ किया जाएगा, शहर में स्मार्ट टैªफिक मैनेजमेंट लागू करवाया जाएगा, आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंसी के माध्यम से चैट बोर्ड सिस्टम लागू करवाकर आम आदमी को सुविधा प्रदान की जाएगी, केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट, ‘‘स्मार्ट सिटी एवं हैरिटेज सिटी’’ के अन्तर्गत राज्य सरकार की हठधर्मी से रूके विकास कार्यों को पुनः प्रारम्भ कर स्मार्ट सिटी के सपने को साकार करेंगे।

साथ ही शहर में हो रहे तारों एवं केबलों के मकड़जाल से निजात दिलाने के लिए पूरे शहर में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत डक्टिंग करवायी जाएगी, सफाई कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु उन्हें आवश्यक सामग्री- हाथ वाली गाड़ी (ॅीममस ठंततवू) दस्ताने, गम बूट, वर्दी एवं समय-समय पर उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैम्प लगाए जायेंगे, कोरोना काल में व्यावसायिक गतिविधियों में आई कमी को देखते हुए कोरोनाकाल का यू.डी. टैक्स माफ करवाया जायेगा, आम जनता को राहत देने के लिए आवासीय नक्शों हेतु जोन अनुसार सिंग विन्डो सिस्टम/आॅनलाइन नक्शे स्वीकार करवाने की व्यवस्था की जाएगी। 

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने विजन डाॅक्यूमेन्ट को ही संकल्प पत्र बताते हुए कहा कि पिछले 20 महीने की अशोक गहलोत सरकार के द्वारा जयपुर जैसे विश्व प्रसिद्ध और स्मार्ट शहर को बर्बाद करने का काम किया है। 

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी नीरज जैन, जयपुर ग्रेटर नगर निगम चुनाव के सह-संयोजक आनन्द शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।