Karnataka Election: कर्नाटक के लिए खुला BJP का पिटारा, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का किया वादा

Karnataka Election - कर्नाटक के लिए खुला BJP का पिटारा, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का किया वादा
| Updated on: 01-May-2023 12:02 PM IST
Karnataka Election: कर्नाटक में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। इस चुनावी अखाड़े में आज बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बेंगलुरु में पार्टी दफ्तर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा भी मौजूद रहे। बीजेपी इसे विजन डॉक्यूमेंट कह रही है जिसकी थीम है प्रजा ध्वनि यानी जनता की आवाज। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है। इसके साथ ही बीजेपी ने बीपीएल कार्ड धारकों को तीन फ्री कुकिंग गैस सिलेंडर देने का वादा किया है।

बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट-

  • कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा
  • गरीब परिवारों को सालाना 3 फ्री गैस सिलेंडर देने का वादा
  • घोषणा पत्र में कृषि पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है
  • किसान इंश्योरेंस, बीज खरीद के लिए 10 हजार की मदद जैसे कई वादें
  • किसानों के लिए एग्रो फंड के नाम से इमरजेंसी फंड
  • गरीब कल्याण, शहर में 5 लाख गरीबों को घर
  • ग्रामीण इलाकों के 10 लाख गरीबों को घर
  • BPL को रोज आधा लीटर नंदिनी दूध
  • 10 किलो चावल दिया जायेगा  
  • संतुलित आहार का ध्यान रखा गया है
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर
  • 12वीं पास लड़कियों के लिए खास योजना
  • युवाओं के लिए खास घोषणा
  • महिलाओं पर खास ध्यान
  • मुस्लिम आरक्षण खत्म करने जिक्र
देखें वीडियो-

राहुल गांधी की आज 3 रैलियां

पीएम मोदी के जोरदार रोड शो के दूसरे दिन बीजेपी ने आज घोषणापत्र जारी किया है तो कांग्रेस ने भी पूरा दमखम झोंक दिया है। राहुल गांधी आज कर्नाटक में तुमकुर, हासन और चामराजनगर में चुनावी रैलियां करने वाले हैं तो बीजेपी के स्टार प्रचारक और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा भी आज तुमकुर, कोरामंगला और बंगलूरू में चुनावी रैलियां करने वाले हैं। कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खरगे प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे तो अशोक गहलोत भी प्रचार में उतरेंगे।

पीएम मोदी का धुआंधार प्रचार

इससे पहले रविवार को कर्नाटक में जहां प्रियंका गांधी ने रोड शो के साथ रैलियां की तो वहीं पीएम मोदी ने मेगा रोड शो करके कर्नाटक के लोगों का दिल जीतने की कोशिश की।  रविवार को पीएम मोदी ने उसी कोलार में रैली की जहां साल 2019 में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था उसी जगह पर पीएम ने कांग्रेस पर चुन चुनकर हमले किए।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।