Rajasthan Election: BJP का राजस्थान में डैमेज कंट्रोल, दूसरी लिस्ट में वसुंधरा के करीबियों को दिया टिकट

Rajasthan Election - BJP का राजस्थान में डैमेज कंट्रोल, दूसरी लिस्ट में वसुंधरा के करीबियों को दिया टिकट
| Updated on: 22-Oct-2023 07:38 AM IST
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 83 नामों की लिस्ट जारी कर कार्यकर्ताओं और अपने पदाधिकारियों को दोबारा से यह संदेश दे दिया है की जिताऊ उम्मीदवार को मौका जरूर मिलेगा. हालांकि भाजपा ने जो 41 नाम की पहली लिस्ट जो जारी की थी, उसमें कई बड़े हैवीवेट सांसदों को उतारा था. उसके बाद उठे विरोध को देखते हुए दूसरी लिस्ट में भाजपा आलाकमान ने अपने स्तर पर दोबारा से एक सर्वे करवाया था.

वहीं, भाजपा संगठन और संघ ने एक-एक नाम का पैनल तैयार किया. उसके बाद तीनों पैनल में जो जिताऊ उम्मीदवार था. लिस्ट में उसका नाम फाइनल किया गया. शनिवार को जारी लिस्ट में पूरी तरह से वसुंधरा राजे के करीबियों को टिकट देकर अलाकमान ने डैमेज कंट्रोल किया है. वहीं विद्याधर नगर सीट पर दिया कुमारी को टिकट मिलने से नाराज पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरव सिंह शेखावत के जमाई नरपत सिंह राजवी के खुलकर विरोध करने के बाद केंद्रीय नेतृत्व में उन्हें साधने के लिए चित्तौड़गढ़ से टिकट दे दिया.

8 विधायकों के काटे गए टिकट, 16 सीटों पर बदले गए चेहरे

हालांकि जैसे ही राजवी का नाम चित्तौड़गढ़ सीट से फाइनल हुआ तो चित्तौड़गढ़ में भी राजवी का विरोध शुरू हो गया. 83 की लिस्ट में 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं और 16 सीटों पर चेहरे बदल कर भाजपा आलाकमान ने चौंका दिया है. जिनमे नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को चुरू की बजाय तारानगर सीट से उतारना बड़ा निर्णय माना जा रहा है.

वसुंधरा राजे की दूसरी लिस्ट में चली

वसुंधरा राजे के करीबी रहे पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, वासुदेव देवनानी, हेमसिंह भड़ाना, ओटाराम देवासी,अनिता भदेल, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, विधायक हम्मीर सिंह भायल, जोगेश्वर गर्ग, समाराम गरासिया, जगसीराम कोली, प्रतापलाल गमेती, बाबूलाल खराड़ी, फूल सिंह मीणा, झब्बर सिंह सांखला, विट्ठल शंकर अवस्थी, गोपीचंद मीणा, अशोक डोगरा, हीरालाल नागर, संदीप शर्मा, प्रताप सिंह सिंघवी, कालूलाल मेघवाल, धर्मेंद्र मोची, सिद्धी कुमारी, सुमित गोदारा, प्रेमसिंह बाजौर, झाबर सिंह खर्रा, भजनलाल शर्मा, कैलाश चन्द वर्मा, मंजीत धर्मपाल चौधरी, डॉ शैलेष सिंह, सुरेश सिंह रावत, शंकर सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह राठौड़, दीप्ति माहेश्वरी, जैसे नेताओं को बीजेपी से उम्मीदवार बनाया गया है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।