Bollywood: बॉलीवुड सितारों ने जया बच्चन के बयान को किया सपोर्ट

Bollywood - बॉलीवुड सितारों ने जया बच्चन के बयान को किया सपोर्ट
| Updated on: 15-Sep-2020 10:47 PM IST
न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई | एक्ट्रेस जया बच्चन की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रहीं है, और इसकी वजह यह है कि उन्होंने मंगलवार को राज्यसभा सांसद में बॉलीवुड ड्रग्स मामले में अपना बयान दिया है। दरअसल सोमवार को एक्टर रवि किशन ने सांसद में बॉलीवुड में हो रहे ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर मुद्दा उठाया था। 

रवि किशन को करारा जवाब देते हुए जया बच्चन ने रवि किशन की आलोचना करते हुए अपने बयान में कहा, "कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है। मुझे कहना पड़ रहा है कि इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।"

जया ने अपने बयान में बॉलीवुड इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए कहा, "एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हमेशा गवर्नमेंट की मदद करने के लिए आगे आती है। गवर्नमेंट जो भी अच्छा काम करने का निर्णय लेती है तो इंडस्ट्री के लोग आगे आकर उसका प्रचार करते है, और सरकार को सपोर्ट भी करते हैं। यदि कोई राष्ट्रीय आपदा आती है, तो बॉलीवुड इंडस्ट्री ही मदद करने के लिए आगे आती है। गवर्नमेंट को इंडस्ट्री को सपोर्ट करना चाहिए ना कि इसे खत्म करना चाहिए।"

जया बच्चन के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सितारे उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने लिखा, "जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं। जिनको पता नहीं वो देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है।" 

एक्टर फरहान अख्तर ने लिखा, "सम्मान जया जी, जब सबसे ज्यादा ज़रूरत हो सामने आकर बोलने की, उस वक़्त, आपका सामने आना सही मायने में खास हैं।"

हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने ट्वीट में लिखा, "हम जिस तरह हमेशा पहल, कारण और जागरुकता अभियान के लिए खड़े रहे, ये कर्ज उतारने का समय है। आज फिर इंडस्ट्री की एक औरत ने खुलकर बोला। रिस्पेक्ट।"

सोनम कपूर ने जया बच्चन के उस वीडियो को शेयर कर लिखा, "मैं बड़ी होकर जया बच्चन की तरह बनना चाहती हूं।" 

ऋचा चड्ढा ने लिखा, "जया बच्चन ने अपना करियर सत्यजीत रे के साथ शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में शुरुआत की। देखिए उनका निडर चेहरा। बॉलीवुड के जान- बूझकर वशीकरण में भाग लेने वाले 'एजेंट' और खुरचन, भस्मासुर की तरह खुदकुशी कर लेंगे, सम्मान।"

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।