Sardarshahar News: अस्थि कलश विसर्जन अभियान
Sardarshahar News - अस्थि कलश विसर्जन अभियान
सरदारशहर ( Sardarshahar ) भामाशाह विकास मालू ( Vikas Malu ) की ओर से चलाए जा रहे अस्थि कलश विसर्जन अभियान के तहत गुरुवार शाम तीन बसें हरिद्वार के लिए रवाना गई। इन बसाें में 123 यात्री सवार थे। अभियान के तहत अब तक सरदारशहर से 21, रतनगढ़ से 3 व चूरू से 2 बस हरिद्वार के लिए भेजी जा चुकी हैं। बसों को मालू के प्रतिनिधि मुमताज टीटी, जितेंद्र राजवी, संतोष आंचलिया, अभिषेक पारीक, नरेंद्र शर्मा, तपेश भोजक आदि ने रवाना किया। इधर, राेडवेज की एक बस भी गुरुवार काे अस्थि कलश लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुई। इसमें 47 यात्री गए। अागार प्रबंधक परमेश्वरलाल सैनी ने बताया कि बस में सरदारशहर के 21 एवं चूरू के 26 यात्री हरिद्वार गए हैं।