योजना: सड़क दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को राहत की सांस, अब होगा कैशलेस इलाज, सरकार ला रही यह योजना

योजना - सड़क दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को राहत की सांस, अब होगा कैशलेस इलाज, सरकार ला रही यह योजना
| Updated on: 01-Jul-2020 08:58 PM IST

भारत में हर साल लगभग 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways या MoRTH) के अनुसार इंडिया में रोजाना तक़रीबन 1200 लोग रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) का शिकार हो जाते हैं. इनमे से 400 रोजाना मौत के घाट उतर जाते हैं जबकि बाकी घायल या अपंग हो जाते हैं. इस बीच केंद्र सरकार जल्द ही सड़क दुर्घटना पीड़ित लोगों के लिए एक बड़ी योजना लाने वाली है. इस योजना के अंतर्गत एक्सीडेंट्स में घायल हुए लोगों का कैशलेस इलाज होगा. इस तरह के लोगों के इलाज का पेमेंट करने के लिए गवर्नमेंट ‘मोटर व्हीकल एक्सीडेंट फंड’ ( Motor Vehicle Accident Fund ) का गठन भी करेगी.


2.5 लाख रुपये होगी सीमा

परिवहन मंत्रालय द्वारा दिए गए प्रस्ताव में एक्सीडेंट में घायल हुए हर शख्स के इलाज के भुगतान के लिए 2.5 लाख रुपये तक की सीमा तय की गई है. इस योजना को PM-JAY (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के अंतर्गत लागू किया जाएगा. इसे लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के मजबूत आईटी ढाँचे का इस्तेमाल होगा. मंत्रालय ने एनएचए को इस बावत नोडल एजेंसी भी नामित किया है. यही एजेंसी दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज का भुगतान करने की प्रक्रिया संभालेगी.


केंद्र ने राज्यों को भेजा पत्र

इस योजना की ख़ास बात ये हैं कि इसका लाभ भारतीय या विदेशी राष्ट्रीयता दोनों पात्रता वाले लोग ले सकेंगे. केंद्र सरकार ने सभी मुख्य सचिवो से कहा है कि वे लोग 10 जुलाई तक इस प्रस्तावित योजना पर अपनी प्रतिक्रिया दें. इस संबंध में परिवहन मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक पत्र भी लिखा है. इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार की एक योजना बना रही है. इसमें पीड़ित लोगों का कैशलेस उपचार करने हेतु एक फंड बनाने का प्रावधान हो सकता है.


पत्र में ये भी कहा गया है कि पीएमजेएवाई को कार्यान्वित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण को नोडल एजेंसी बनाया गया है. इसके तहत देशभर में 21,000 अस्पतालों सड़क दुर्घटना पीड़ित इस योजना का लाभ उठा सकेगा. इस एजेंसी (एनएचए) का इन 21 हजार हॉस्पिटल्स के साथ करार भी है. ऐसे में इसे लागू करने का जिम्मा भी यही उठाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PM-JAY देशभर के 36 में से 23 राज्यों और केंद्र साशित प्रदेशों में लागू होने जा रहा है. इस योजना के तहत लगभग 13 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. यक़ीनन केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को लागू करने का लिया डिसीजन बहुत अच्छा है. इससे बहुत से लोगों को मदद मिलेगी.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।