Balochistan Accident News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 39 लोगों की गई जान
Balochistan Accident News - पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 39 लोगों की गई जान
Balochistan Accident News: बलूचिस्तान के लासबेला में यात्रियों से भरी एक गाड़ी के खाई में गिरने से 39 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह हुआ।लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची जा रहा था।यू-टर्न लेते वक्त हादसे का शिकार हुआ वाहनजानकारी के मुताबिक, तेज गति के कारण लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय वाहन पुल के खंभे से जा टकराया। इसके बाद गाड़ी खाई में गिर गई। अधिकारियों के मुताबिक, वाहन के खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई।अंजुम ने बताया कि एक बच्चे और एक महिला समेत तीन लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। उन्होंने हताहतों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई है। इस बीच, एधी फाउंडेशन के साद एधी ने बताया कि दुर्घटना स्थल से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।