पंचायत चुनाव 2020: रात 12 बजे तक करौली में 32, सपोटरा में 33 मंडरायल में 17 सरपंच घोषित

पंचायत चुनाव 2020 - रात 12 बजे तक करौली में 32, सपोटरा में 33 मंडरायल में 17 सरपंच घोषित
| Updated on: 18-Jan-2020 03:46 PM IST
करौली: पंचायती राज चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को जिले की तीन पंचायत समिति करौली-सपोटरा व मंडरायल की 92 ग्राम पंचायतों में से शुक्रवार रात 11:30 बजे तक 92 नवनिर्वाचित सरपंचों का परिणाम घोषित हो पाया। जबकि, 10 ग्राम पंचायतों में मतगणना जारी रहने से परिणाम घोषित नहीं हो पाया। खास यह है कि ब्लॉक मंडरायल की पंचायत गढी का गांव में दो उम्मीदवारों के समान मत 317-317 रहे। शनिवार को पंचायत मुख्यालयों पर उप सरपंच पद का चुनाव होगा।

जिले की तीन पंचायत समिति करौली-मंडरायल व सपोटरा की 92 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को मतदान समाप्ति के बाद मतगणना की गई। शुक्रवार रात 11.30 बजे तक करौली के 32 में से 32, सपोटरा के 36 में से 33 और मंडरायल के 24 में से 17 नवनिर्वाचित सरपंचों की घोषणा हो पाई। मतदानदल के आरओ से दूरभाष पर प्राप्त जानकारी के अनुसार पंस सपोटरा की ग्राम पंचायत इनायती, सलेमपुर, अमरवाड़ तथा ब्लॉक मंडरायल की करणपुर, बुगडार, गढी का गांव, रोंधई, मोंगेपुरा, मंडरायल पंचायतों के सरपंचों का परिणाम घोषित नहीं हो पाया। जबकि, गढी का गांव पंचायत में दो प्रत्याशियों के बराबर मत आने से यहां लॉटरी से निर्वाचन की घोषणा होनी है।

जिले की तीन पंचायत समिति करौली-मंडरायल व सपोटरा की 92 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को पंच-सरपंच पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। वहीं मतदान समाप्ति के बाद शुक्रवार देर रात तक सरपंच व वार्ड पंचों के परिणाम घोषित हुए। इससे पंचायतों के मतदान केंद्रों पर रिजल्ट के दौरान प्रत्याशी व समर्थकों की देर रात तक काफी भीड़ डटी रही। हालांकि, प्रत्येक पंचायत के मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। तीनों पंचायत समितियों की 92 ग्राम पंचायतों में 79.69 प्रतिशत मतदान हुआ।

दरअसल, गांवों की सरकार चुनने के लिए जिले में पंचायती राज आम चुनाव के पहले चरण में करौली, सपोटरा व मंडरायल ब्लॉक की 92 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच पद के लिए शुक्रवार को प्रात: 8 से सायं 5 बजे तक मतदान हुआ। कई बूथों पर शाम पांच बजे बाद भी वोट डालने वाले मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं। पहली बार सरपंच पद के लिए ईवीएम से वोटिंग हुई। जबकि, वार्डपंचों का फैंसला पूर्व की भांति मतपेटियों से ही मतगणना के बाद हुआ। इन तीनों ब्लॉकों की 92 ग्राम पंचायतों में 876 सरपंच पद के प्रत्याशियों के लिए कुल 3,17,789 मतदाताओं में से 2,53,233 ने अपने मत का प्रयोग किया। खास यह है कि शनिवार को पंचायत मुख्यालयों पर ही उप सरपंच का निर्वाचन कराया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं कलेक्टर डॉ.मोहनलाल यादव ने बताया कि प्रथम चरण में पंचायतराज आम चुनाव तीनों ब्लॉकों की 92 ग्राम पंचायतों के 306 बूथों पर 1530 मतदानकर्मियों के साथ 90 रिटर्निंग अधिकारियों ने शुक्रवार को मतदान कराया और देर रात मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित किया। ब्लॉक करौली में 342, मंडरायल में 224 एवं सपोटरा में 366 वार्डपंचों का निर्वाचन हुआ। जबकि, शांतिपूर्ण मतदान व रिजल्ट प्रक्रिया पर 13 एरिया मजिस्ट्रेट एवं 61 जोनल मजिस्ट्रेटों ने मुस्तैदी से नजर रखी। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक कानाराम, जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं कलेक्टर डॉ.मोहनलाल यादव, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल, एडीएम सुदर्शनसिंह तोमर, करौली एसडीएम देवेंद्रसिंह परमार ने भी कई बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां मतदान व रिजल्ट प्रक्रिया का अवलोकन किया। 

पंचायत समिति सपोटरा

ग्राम पंचायत  सरपंच

खेडला - -

नारौलीडाग - -

बडौदा रामकन्या देवी 

एकट नन्नी देवी 

हाडौती रामखिलाडी मीणा 

बगीदा रामनिवास मीणा 

सिमिर राजेन्द्र सिंह 

बूकना इंद्रबाई 

गज्जूपुरा हरिमोहन 

चौड़ागांव मनीषबाई 

जोडली कोली देवी 

औंडच चंद्रप्रकाश 

जाखौदा प्रियंका बैरवा 

इनायती रामचरण 

लूलाेज रूपन्ती देवी 

हरिया का मंदिर जोहरीलाल मीणा 

बालौती सरिता देवी 

भरतून धनवंती कोली 

डिकोलीकला रामजीलाल मीणा 

डाबरा पुरुषोत्तम मीना 

महमदपुर गिल्लोदेवी पुजारी 

सलेमपुर अभिषेक बैरवा 

कुडगांव विष्णु चंद बैरवा 

लेदिया सजनबाई 

कांचरोदा रबीना 

बापौती प्रियंका 

गोठरा सुनीताबाई बैरवा 

सपोटरा बरफी देवी 

बाजना समयबाई मीणा 

अमरवाड नारायणी देवी 

नरौली प्रेमदेवी 

अमरगढ गुलबाई 

कालागुडा राजन्ती 

दौलतपुरा चंदरी देवी 

निभेरा रमेश गुर्जर 

करौली पंचायत समिति

ग्रांम पंचायत        सरपंच

बरखेडा सरवती देवी 

अतेवा अमरचंद जाटव 

मांची छगनबाई 


पंचायत समिति मंडरायल

ग्राम पंचायत सरपंच

नानपुर मौती बाई मीण 

महाराजपुरा अनीता 

टोडा भूरोदेवी मीणा 

बहादुरपुर शीला बाई 

कसेड़ चरणबाई 

लांगरा रामजीलाल मीणा 

वाटदा दीपक शर्मा 

श्यामपुर समय सिंह

गुरदह सुआवाई मीणा 

भांकरी भौंदूराम 

ओंड         ज्ञानसिंह 

चंदेलीपुरा श्याम सिंह 

रानीपुरा रवि सिंह 

धौरेंटा पुष्पा देवी 

नींदर फीतो देवी 

दरगवां सरोज शर्मा 

पांचौली कांता मीणा 

राहिर मीरा 


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।