देश: 26 जनवरी को मुख्य अतिथि हो सकते हैं.इस देश के राष्ट्रपति

देश - 26 जनवरी को मुख्य अतिथि हो सकते हैं.इस देश के राष्ट्रपति
| Updated on: 10-Jan-2021 07:08 PM IST
नई दिल्ली: साउथ अमेरिका में सूरीनाम रिपब्लिक (Suriname) के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी (Chandrikapersad Santokhi) 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में मुख्य अतिथि हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.


पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को दिया गया था न्योता:

इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का न्योता दिया गया था, जिसे बोरिस ने स्वीकार भी कर लिया था. लेकिन ब्रिटेन में तेजी से फैलते कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण उन्होंने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था. इसके बाद ही भारत सरकार ने सूरीनाम के राष्ट्रपति को 26 जनवरी की परेड में मुख्य अतिथि बनने का न्योता भेजा था, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया.


'सूरीनाम जाने के लिए अब वीजा की जरूरत नहीं':

सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी इससे पहले शनिवार को प्रवासी भारतीय दिवस में भी शामिल हुए थे. डिजिटल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'सूरीनाम से भारत आने वाले यात्रियों के लिए वीजा परमिट समाप्त करके इस दिशा में पहला कदम उठाने के लिए हम तैयार हैं.' उन्होंने कहा कि व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की गुंजाइश भी है.


इस बार खास होगी 26 जनवरी की परेड:

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 26 जनवरी को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड इस बार खास होगी. क्योंकि इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के ब्लैक कैट कमांडो के साथ देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल CRPF की झांकी भी नजर आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महामारी के कारण इस बार सीमित तरीके से आयोजित होने वाली 26 जनवरी की परेड में दिल्ली पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के मार्चिंग और बैंड दस्तों के साथ ही सीमा सुरक्षा बल का ख्याति प्राप्त ऊंट सवार दस्ता भी नजर आएगा.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।