Curfew In Karauli: पार्षद, पूर्व महापौर के पति और हिंदू सेना के पदाधिकारी सहित 35 पर केस, गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
Curfew In Karauli - पार्षद, पूर्व महापौर के पति और हिंदू सेना के पदाधिकारी सहित 35 पर केस, गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
|
Updated on: 06-Apr-2022 04:02 PM IST
राजस्थान के करौली में हिंदू नव वर्ष पर निकाली गई रैली पर पथराव, आगजनी और उपद्रव के बाद शहर में कर्फ्यू जारी है। हिंसा के आरोप में मंगलवार देर रात पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने सात आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है। 13 आरोपी पहले से ही दो दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। अब तक पुलिस कुल 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। खाद विभाग हिंसा ग्रस्त इलाके में लगातार दूध, सब्जी और राशन सहित अन्य जरूरी सामान की सप्लाई कर रहा है। इसके बाद भी शहर के अधिकतर क्षेत्रों में जरूरी सामान नहीं पहुंच पा रहा है। इससे लोगों को पेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस की टीमें संवेदनशाील इलाकों में गस्त कर निगरानी कर रही है। लोगों को घरों में रहने और शांति बनाए रखने के लिए समझाइश दी जा रही है। हिंसा करने और भड़काने के आरोप में पुलिस ने अब तक 35 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें पार्षद मतलूब, जयपुर ग्रेटर की पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर और हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने नाम भी शामिल है। इनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही हैै। जलकर खाक हुए दो मकानों को गिरायाइधर, मंगलवार को नगर परिषद की टीम हिंसा ग्रस्त इलाके फूटाकोट पहुंचा। यहां मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आगजनी से क्षतिग्रस्त हुए दो भवनों ध्वस्त कर दिया गया। आगजनी में दोनों मकान पूरी से जल गए थे। हादसे की आशंका के चलते नगर परिषद की टीम ने मकान को गिरा दिया। पथराव वाली जगह पहुंची एसआईटी की टीम एसआईटी टीम ने हटवाड़ा इलाके में पथराव वाली जगह पर जांच पड़ताल की। इस दौरान हिंसा में शामिल आरोपियों की तलाश और उनके संबंध में पूछताछ भी की गई। मंगलवार दोपहर स्थिति का जायजा लेने के लिए कांग्रेस और भाजपा का प्रतिनिधिमंडल भी करौली पहुंचा था। कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर शहर का दौरा किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में कमेटी ने शांति समिति के सदस्यों से चर्चा की।दंगा पीड़ितों से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं और दंगे में पीड़ित लोगों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद शहर के दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया। बता दें कि करौली हिंसा को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है। भाजपा नेता प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गलहोत पर लगातार निशाना साध रहे हैं।कर्फ्यू में दी जा सकती है कुछ ढील जानकारी के अनुसार आज बुधवार को शहर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक होने वाली है। इसमें जनप्रतिनिधि के साथ दोनों समुदाय के लोग भी शामिल हो सकते हैं। बैठक में शहर के हालात को लेकर चर्चा की जाएगाी। माना जा रहा है कि सहमति बनने पर कर्फ्यू में कुछ ढील भी दी जा सकती है। क्या है मामलाकरौली में दो मार्च को हिंदू नव वर्ष पर निकाली गई बाइक रैली पर पथराव की घटना सामने आई थी। इससे हटवारा बाजार में माहौल तनावपूर्ण हो गया था। उपद्रवियों ने 35 से अधिक दुकानों, मकानों और बाइकों को आग के हवाले कर दिया था। बिगड़ते हालात को देखते हुए शहर में पहले धारा 144, कर्फ्यू और फिर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित 43 लोग घायल हो गए थे, जबकि पुष्पेंद्र नाम के व्यक्ति की हालत गंभीर थी। उसका जयपुर के अस्पातल में इलाज चल रहा है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।